चीन की विस्तारवादी नीति से भारत अलर्ट, जानें LAC पर कैसे तेजी से इन्फ्रास्ट्रक्चर कर रहा डेवलप | Samwaad
Episode Description
एबीपी लाइव पॉडकास्ट की खास पेशकश 'संवाद' पर हमारे साथ सामरिक मामलों के जानकार और दिल्ली यूनिवर्सिटी के सनातन धर्म कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर अमित सिंह हैं. चीन की विस्तारवादी नीति से निपटने के लिए भारत लगातार चीन से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने पर जोर दे रहा है. भारत की बदलती हुई विदेश नीति के साथ घरेलू प्रतिरक्षा और सामरिक नीति का बदलना इसका बड़ा संकेत है. गलवान घाटी की झड़प हो या फिर तवांग में चीनी सेना को रोकना, भारतीय फौज पूरी मुस्तैदी से अपना काम कर रही है औऱ सरकार इन इलाकों में आधारभूत ढांचा मजबूत करने के लिए बजट से लेकर अन्य जरूरी प्रावधानों को लगातार बढ़ा रही है. इसी साल जनवरी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत-चीन सीमा से सटे अरुणाचल प्रदेश के सियांग में सौ मीटर लंबे 'क्लास-70' ब्रिज का उद्घाटन किया. उन्होंने 'क्लास-70' ब्रिज को भारत की सुरक्षा तैयारी बढ़ाने की प्रक्रिया का हिस्सा बताया. आइये इस पर पूरी चर्चा सुनते हैं.
























