‘तीसरी बार अगर मोदी आ गए तो...’, Tariq Anwar बोले सिर्फ एक तरीके से हो सकती है Modi की हार | Samwaad
Episode Description
लोकसभा चुनाव में अभी चार से पांच महीने का वक्त है. सभी पार्टियों की तरफ से इसको लेकर अपनी तैयारियां की जा रही है. इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर अभी तक हालांकि फैसला नहीं हो पाया है. इस बीच, 22 जनवरी को रामलला की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा और सीएए लाने की सरकार की तैयारी के बीच राहुल गांधी जल्द भारत न्याय यात्रा करने जा रहे हैं. सवाल उठ रहा है कि 2024 को लेकर आखिर विपक्ष की क्या तैयारियां हैं. इस बारे में पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य तारिक अनवर का कहना है कि अगर सभी विपक्षी दल मिल जाए तो मोदी को हराया जा सकता है. उनका कहना है कि अगर तीसरी बार मोदी सरकार आयी तो सबकुछ खत्म हो जाएगा.
























