मैप जारी कर चीन ने अरुणाचल और अक्साई चिन को बताया अपना हिस्सा, 5 साल में चौथी हरकत | Samwaad
Episode Description
एबीपी लाइव पॉडकास्ट की खास पेशकश 'संवाद' पर आज हमारे साथ स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के डीन और जेएनयू में चाइनीज स्टडी के प्रोफेसर श्रीकांत कोंडापल्ली हैं. चीन ने पिछले महीने की 28 अगस्त को अपना ऑफिशियल मैप जारी करते हुए अरुणाचल प्रदेश, अक्साई चिन, ताइवान और विवादित साउथ चाइना शी को अपना हिस्सा बताया. भारत की तरफ से इस पर कूटनीतिक आपत्ति दर्ज कराई गई, जबकि विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि ऐसे किसी की तरफ से बेतुके दावे करने भर से किसी औऱ का क्षेत्र उसका नहीं हो जाता है. सवाल उठता है कि पिछले 5 सालों के दौरान चीन ने क्यों चौथी बार ऐसी हरकतें की है? आइये इस पर पूरी चर्चा एबीपी लाइव पॉडकास्ट पर राजेश कुमार के साथ सुनते हैं.
























