निज्जर की हत्या, ट्रूडो के आरोप और खालिस्तानी आतंकियों पर एक्शन... क्यों निचले स्तर पर कनाडा-भारत संबंध| Samwaad
Episode Description
एबीपी लाइव पॉडकास्ट के कार्यक्रम संवाद में हमारे साथ डीयू के प्रोफेसर अमित सिंह हैं. आज हम बात करेंगे खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की करीब तीन महीने पहले 18 जून को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में हुई हत्या और उसके बाद पीएम जस्टिन ट्रूडो का इस हत्या में भारत का हाथ बताने के बाद दोनों देशों के बीच रिश्तों में आयी तल्खी की. ट्रूडो के भारत का लगाए गए आरोपों के बाद दोनों देशों के बीच संबंध अब तक के सबसे निचले स्तर पर जा पहुंचे हैं. भारत ने साल 2020 में निज्जर का आतंकी घोषित किया था. ऐसे में भारत की तरफ से हत्या के सबूत मांगे गए, लेकिन कनाडा अपनी बातों के समर्थन में कोई सबूत नहीं दे पाया.सवाल उठता है कि ट्रूडो की इस बयान के बाद अमेरिका-ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया की तरफ से रिएक्शन और भारत का जवाबी कदम के बाद अब आगे क्या कुछ होगा. आइये सुनते हैं पूरी चर्चा.























