एक्सप्लोरर
संवाद
Justin Trudeau & India Canada Relations
क्या कनाडा को अंधी खाई की ओर धकेल रहे हैं जस्टिन ट्रूडो? Samwaad
Episode Description
कनाडा और भारत के रिश्तों में पिछले कुछ समय से उतार-चढ़ाव तो लगातार चल ही रहा था, हालांकि इस बीच केवल उतार ही उतार देेखने को मिला. अब उसी कड़ी में एक और नया पतन देखने को मिला है, जब कनाडा ने भारत को दुश्मन देशों की सूची में डाल दिया है और यहां तक कि भारत के माननीय गृहमंत्री अमित शाह पर भी संगीन आरोप लगाए हैं. भारत के विदेश मंत्रालय ने इसका कड़ाई से खंडन किया है और कनाडा के तमाम आरोपों को हवाई और बेबुनियाद बताया है. इस पूरे मामले पर विदेश मामलों के जानकार जेएनयू के एसोसिएट प्रोफेसरक अमित सिंह के साथ व्यालोक पाठक की सुनिए पूरी बातचीत.
और देखें
Advertisement
Advertisement

























