Gujarat Elections 2022: गुजरात चुनाव को लेकर क्या सोचते हैं पोस्टर बॉय क़ुतुबुद्दीन अंसारी जानिए
Episode Description
गोधरा कांड और गुजरात दंगों की हिंसा में झुलसा गुजरात आज भी उस हिंसा की याद को भुला नहीं पा रहा है. 20 साल पहले हुए इस दंगे से जुड़ी कुछ तस्वीरें काफी चर्चा में रही थीं. तस्वीरों में दिखने वाला एक नाम था कुतुबुद्दीन अंसारी.
गोधरा कांड के बाद गुजरात दंगों में झुलस गया. 2002 का ये वाकया भारत की राजनीति का अहम मोड़ है. इस घटना के 20 साल गुजर चुके हैं. 2002 में जब ये हादसा हुआ तो कुतुबुद्दीन अंसारी की तस्वीरों ने गुजरात दंगों की कहानी कह दी थी. इस तस्वीर में कुतुबुद्दीन अंसारी रोते हुए हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं. इस हिंसा के 20 साल गुजर चुके हैं. इतने लंबे समय के बाद कुतुबुद्दीन अंसारी की हालत कैसी है. राजनीति के मौजूदा दौर पर वो क्या सोचते हैं? आइये जानते हैं VoteCast में ABP LIVE PODCAST पर

























