FYI | आख़िर क्यों अमेरिकी चुनाव प्रत्याशी रिझाना चाह रहे हैं भारत और अमेरिकी-भारतीयों को? Ep. 18
Episode Description
आज के FYI एपिसोड में हम जानेंगे कि आख़िर क्यों अमेरिका के चुनाव प्रत्याशी भारत और भारतीय मूल के अमेरिकियों को में लगे हैं? ये कुछ नया नहीं हैं। जब-जब अमरीका में चुनाव होता है, भारत के अख़बार से लेकर के TV चैनलों तक सभी कुछ उसी रंग में रंगा होता है। Opinion pieces आते हैं, expert pieces आते हैं, debtates होती हैं। तो आख़िर क्या है ऐसा अमरीकी चुनावों में जो भारत को इतना महत्व दिया जाता रहा है? क्या है कहानी इसके पीछे की? हम नेहरू से लेके मोदी तक आ गये हैं मगर अमेरिका और भारत आज भी दो एक मुद्दों को छोड़ कर हर मुद्दे पर साथ में खड़े होते हैं। Politial analyst हर्ष पंत से बातें भी की और पता चला कि क्या मोदी फैक्टर काम कर रहा है या फिर कमला हैरिस को अब भी लोग republican प्रत्याशियों से ऊपर ही रखें हैं ?
इन सब बातों के पीछे की वजहें जानें सिर्फ और सिर्फ FYI के इस नए एपिसोड में , only with साहिबा ख़ान।

























