FYI | आख़िर क्यों है बिहार बेहाल, कौन है ज़िम्मेदार ? Ep. 21
Episode Description
किसी भी देश, शहर या कस्बे की prosperity , खुशहाली किन तीन चीज़ों से आती है?
-शिक्षा
-हेल्थ और
- रोज़गार
यही तीनों ऐसे मापदंड हैं जिनसे समझ आता है कि असल विकास हुआ है। मगर आज़ादी से पहले से लेकर के आजतक देख लें तो जिस स्टेट का इन तीनों ही मापदंडों में सबसे नीचे नाम रहता है वो है बिहार। जी हाँ बिहार में natural resources यानि कि प्राकृतिक संसाधनों की कोई कमी नहीं है, यहाँ से कई IAS-PCS अफ़सर भी निकले हैं, ये नालंदा और आर्यभट्ट की भूमि है मगर फिर भी ये 3 मापदंडों पर आज भी क्यों नहीं खरी उतरती है ये स्टेट , कभी सोचा है आपने?
स्वागत है आप सबका ABP LIVE के पॉडकास्ट FYI में जहाँ साहिबा ख़ान बताएंगी आख़िर क्यों हर चीज़ होने के बावजूद बिहार पिछड़ा हुआ है। कौन है ज़िम्मेदार बिहार के पिछड़ेपन का? जानने के लिए सुनें ये पॉडकास्ट।

























