Paragliding करते वक़्त सबसे ज़्यादा एक्सीडेंट्स किस वजह से होते हैं, जानें | FYI
Episode Description
एक ही दिन में कल दो लोग खेल खेल में अपनी जान गँवा बैठे, एडवेंचर स्पोर्ट्स पैराग्लाइडिंग के वक़्त। एक हादसा हुआ मनाली में तो दूसरा गुजरात में। पैराग्लाइडिंग जिसे मैंने तो सुना है Heaven जैसा एक्सपीरियंस है, जो कब Hell बन जाए किसी के लिए नहीं पता। but आज पता करेंगे ताकि हम एडवेंचर स्पोर्ट्स भी एन्जॉय करें और खुद को सेफ भी रखें। आखिर क्यों हो जाते हैं पैराग्लाइडिंग करते वक़्त एक्सीडेंट्स ? किस वजह से सबसे ज़्यादा एक्सीडेंट्स होते हैं ? किन बातों का ख़याल रखें ताकि आप पैराग्लाइडिंग करने के सपने को डर की वजह से अधूरा न छोड़ें , ये हार्नेस फेलियर क्या होता है ? लाइफ को बचाने के लिए क्या करना चाहिए? paragliding करने से पहले क्या क्या चीज़ें Check करना है ? बात करेंगे प्रकाश ठाकुर, पैराग्लाइडिंग बीर बिलिंग एसोसिएशन के Vice President से Abp Live Podcasts पर.
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के डोभी इलाके में पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसा हो गया. हादसे में महाराष्ट्र के 30 वर्षीय एक पर्यटक की सौकड़ों फिच की ऊंचाई से गिरकर मौत हो गई. चश्मदीद के अनुसार उड़ान के समय हार्नेस फेल होने के कारण पर्यटक नीचे गिर गया और मौके पर ही मौत हो गई जबकि पैराग्लाइडर का पायलट सुरक्षित है. मृतक की पहचान महाराष्ट्र के सतारा जिले के शिरवल गांव के सूरज संजय शाह (30) के रूप में हुई है. वह अपने दोस्तों के साथ मनाली घूमने आया था.
गुजरात के मेहसाणा जिले में शनिवार को दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. विसातपुरा गांव स्कूली मैदान में कोरिया के 50 साल के शख्स की पैराग्लाइडिंग करते वक्त मौत हो गई. वह शाम करीब 5:30 बजे 50 फीट की ऊंचाई से जमीन पर आ गिरा. मृतक की पहचान शिन बायओंग मून बताया जा रही है. जब मून हवा में 50 फीट की ऊंचाई पर थे, तब उनके पैराग्लाइडर की कनोपी ठीक से नहीं खुली और वह उससे नियंत्रण खो बैठे. नीचे गिरते ही मून के दोस्त उसके पास गए तो देखा कि वह करीब-करीब बेहोश थे. उन्हें तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
























