Queer Me Up | क्यों है ये धारणा बेबुनियाद-“Asexual होना मतलब सेक्स करने की इच्छा न रखना”? Ep. 116
Episode Description
Queer Me Up with FYI के आख़िरी एपिसोड में बात होगी उस sexuality की जिसके बारे में बात ही नहीं होती। हम बात करेंगे Asexuality के बारे में। कई धारणाएं बना दी गई हैं इस sexuality को लेकर मगर आज वो सभी मिथक, सभी भ्रम टूटेंगे क्योंकि हमने बात की है डॉ. प्रगति सिंह से। डॉ प्रगति सिंह ने Indian Aces नाम की self-funded संस्था शुरू की जो gender advocacy, sexuality और reproductive health पर काम करती है। प्रगति स्वयं एक MBBS डॉक्टर हैं. पब्लिक हेल्थ अफसर हैं और एक एक्टिविस्ट भी हैं। साथ ही साथ वो Asexuality awareness के इस मुद्दे से 2013 से जुड़ी हुई हैं।
तो दूर करें asexuality से जुड़े अपने भ्रम और गलतफहमियां, डॉ. प्रगति के साथ, सिर्फ ABP Live Podcasts के शो FYI पर।

























