Silicon Valley & Signature Bank Collapse: अमेरिका में आयी Banking Crisis का भारत पे क्या असर पड़ेगा, जानें | FYI
Episode Description
अमेरिका में छाया है बैंकिंग क्राइसिस और इसका असर अब धीरे धीरे बाकी बैंक्स पे भी देखने को मिल रहा है। हर वक़्त टेंशन का माहौल की भारत पे इसका क्या असर देखने को मिलेगा ? सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) के बाद अब एक और बैंक पर ताला लटक गया है. क्रिप्टो फ्रैंडली कहे जाने वाले सिग्नेचर बैंक (Signature Bank) को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. क्रेडिट स्विस के सबसे बड़े शेयरहोल्डर ने इसमें और पैसे डालने से इनकार कर दिया तो इसका झटका शेयरों पर पड़ा और एक ही दिन में यह 25 फीसदी टूट गया। आखिर क्यों हो रहे हैं अमेरिका में बैंक बंद ? अमेरिका के बैंकिंग सेक्टर का सबसे बड़ा संकट साल 2008 में आया था. उस साल बैंकिंग फर्म लेहमन ब्रदर्स ने खुद को दिवालिया (Default) घोषित कर दिया था. इसके बाद अमेरिका समेत पूरी दुनिया में आर्थिक मंदी छा गई थी और इकोनॉमी की कमर टूट गई थी. तो इस बार क्या हो सकता है दुनिया का हाल ? बैंकिंग क्राइसिस का इकॉनमी पे कैसे असर पड़ता है ? भारतीय शेयर बाज़ार पर क्या इसका असर दिख रहा है ? फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (FDIC) की ओर से कहा गया है कि एक Bridge बैंक को स्थापित किया गया है, जो बैंक के ग्राहकों को अपने धन का उपयोग करने में सक्षम करेगा. एफडीआईसी के अनुसार, सिग्नेचर बैंक के जमाकर्ता और कर्ज लेने वाले ब्रिज बैंक के कस्टमर बन जाएंगे. इस बैंकिंग संकट से कैसे उबर सकते हैं ? जानेंगे सबकुछ आज FYI में Abp Live Podcasts पर मानसी के साथ जहाँ हमारे साथ में मौजूद हैं Financial Expert, आकाश जिंदल
























