कैसे आपकी बॉडी में घुस सकता है zombie drug, जानें | FYI
Episode Description
अक्सर आपने मूवीज में देखे होंगे ज़ॉम्बीज़। अमेरीका में ये असलियत में देखे गए , जब ऐसे वीडियोस आये तो लगा जैसे कोई फिल्म का scene शूट हो रहा हो लेकिन जब इससे डैथ होने लगीं लोगों की तब जाके समझ आया की ये कोई मज़ाक नहीं है बल्कि एक ड्रग ओवरडोज़ की वजह से ऐसा हो रहा है। न्यूयॉर्क शहर के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि 2021 में, 'जॉम्बी ड्रग' के ओवरडोज के कारण न्यूयॉर्क में 2,668 लोगों की मौत हुई. इस ड्रग को कहते हैं ज़ोंबी ड्रग जिसकी वजह से लोग जॉम्बी जैसी हरकत कर रहे हैं. लोगों की त्वचा अब धीरे धीरे सड़ने लगी है। आखिर कहाँ से आया है ये ज़ोंबी ड्रग और खुले आम अमेरिका की सड़कों पे कैसे मिल रहा है ? क्यों कहते हैं इसे ज़ोंबी ड्रग और इंसान की ज़िन्दगी को कैसे बर्बाद कर देता है ये ज़ोम्बी ड्रग ? क्या इंडिया में भी मिलता है ये, जानिए ज़ोंबी ड्रग के बारे में वो बातें जो अभी तक आप नहीं जानते हैं मानसी के साथ फई में सिर्फ अबप लाइव पोडकास्टस पर जहाँ मेरे साथ जुड़ी हैं Dr. Neha Rastogi Panda,
Senior Consultant Infectious Diseases, Fortis Hospital Gurgaon























