
Anantnag Encounter: क्या है 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (TRF)? आतंकवाद को कैसे ख़त्म किया जाये ? जानें | FYI
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग में बुधवार (13 सितंबर) को लश्कर-ए-तैयबा (LET) के आतंकियों संग सुरक्षाबलों की झड़प हुई. एनकाउंटर में दो आतंकियों को भी मार गिराया गया है लेकिन सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धानौत और जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट्ट शहीद हो गए हैं. इसी तरह से राजौरी में भी LET के दो आतंकियों को मार गिराया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, आतंकवादी संगठन 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) ने हमले की जिम्मेदारी ली। 2023 की शुरुआत में केंद्र सरकार ने UNLAWFUL ACTIVITIES (PREVENTION) ACT, 1967 के तहत The Resistance Front (TRF) को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन घोषित किया था।आखिर क्या है ये चलिए इसके बारे में जानें FYI में सिर्फ ABP LIVE Podcasts पर जहाँ हमारे साथ हैं Lt. Col. J.S.Sodhi
टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
