Gadar 2 हुई 300 करोड़ के पार। क्यों सनी देओल Gadar 2 नहीं करना चाहते थे, जानें | Bollywood Kisse
Episode Description
सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर 2, बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू कायम कर रही है, जो लगातार हजारों फिल्म प्रेमियों को सप्ताह के दिनों में भी सिनेमाघरों में लुभा रही है। सैकनिलक द्वारा साझा किए गए शुरुआती अनुमानों के अनुसार, फिल्म की विजयी गति में कमी का कोई संकेत नहीं दिख रहा है, क्योंकि गुरुवार को रिलीज के सातवें दिन इसने 22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ, घरेलू बाजार में गदर 2 की कुल कमाई अब 283.35 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। फिल्म का घरेलू सकल संग्रह 308.5 करोड़ रुपये है। लेकिन आपको हैरानी होगी ये जानकर कि सनी देओल ये फिल्म करना ही नहीं चाहते थे ! ऐसे तमाम खुलासे और उनके पीछे की वजह को सुनिए आज सनी देओल से बॉलीवुड किस्से में अमित भाटिया के साथ सिर्फ ABP Live Podcasts पर
























