एक्सप्लोरर
23 सालों में कुछ ऐसा रहा कंटेस्टेंट से मिल वर्ल्ड और जज बनने का सुष्मिता का सफर
1/5

हिंदुस्तान की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन तकरीबन 23 सालों के बाद एक बार फिर से मिस यूनिवर्स के स्टेज पर पहुंची. जी हां, लेकिन वे इस बार किसी प्रतिभागी के तौर पर नहीं गई थी बल्कि वे मिस यूनिवर्स के कार्यक्रम में एक जज के तौर पर शामिल हुईं थी.
2/5

सुष्मिता ने सन् 2000 में सिर्फ 25 साल की उम्र में ही एक बच्ची को गोद लिया था जिसका नाम उन्होंने रिनी सेन रखा. बाद में साल 2010 में भी उन्होंने एक 3 महीने की बच्ची को गोद लिया जिसका नाम अलीशा सेन रखा.
3/5

सुष्मिता सेन ने साल 1994 में मिस यूनिर्स का तमगा हासिल कर भारत का नाम रोशन किया था. सुष्मिता ने फिलीपींस के मनीला में इस खिताब को अपने नाम किया था. जब सुष्मिता ने जब ये कारनामा किया तब वे सिर्फ 18 साल की थीं.
4/5

आपको बता दें कि फिलीपींस में हुए 65वें मिस यूनिर्स पीजेंट में इस बार का खिताब फ्रांस की इरिस मिटेनाएरे ने अपने नाम किया है. इरिस मिस यूनिवर्स 2016 बन गईं हैं. उन्होंने 86 खूबसूरत लड़कियों को मात देकर ये खिताब जीता है. भारत की रोशमिता हरिमूर्ति शीर्ष 15 में भी स्थान बनाने में कामयाब नहीं हो पाईं.
5/5

सुष्मिता ने मिस यूनिवर्स के ताज को अपने नाम करने के बाद बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम किया. उन्होंने साल 1996 में फिल्म ‘दस्तक’ से अपने फिल्मीं करियर की शुरुआत की. बाद में उन्होंने अनिल कपूर से लेकर सलमान खान तक सब के साथ फिल्में की.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
क्रिकेट
























