एक्सप्लोरर
UP Weather Today: कड़ाके की ठंड से कांपा यूपी, शीतलहर को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट, जानें- कब मिलेगी राहत
UP Weather IMD Alert: उत्तर प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड से अभी निजात मिलने की कोई संभावना नहीं है. भारतीय मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए भीषण सर्दी, घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.
यूपी का मौसम आज
1/10

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा कि अगले दो दिनों तक पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में घना कोहरा छाया रहेगा.
2/10

पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में अगले 2 दिनों के दौरान कोल्ड डे से लेकर सीवियर कोल्ड डे की स्थिति जारी रहने की संभावना है.
3/10

यूपी के गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ में भीषण सर्दी के साथ ही शीतलहर चल रही है. यहां सुबह-शाम घना कोहरा देखने को मिल रहा है.
4/10

उत्तर प्रदेश में 4 से 6 जनवरी तक भारी ठंड का अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के कई जिलों में 6 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टी भी है. आगरा में ताजमहल के दीदार भी मुश्किल से हो रहे हैं.
5/10

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 7 और 8 जनवरी को कोहरे से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है.
6/10

विभाग ने कहा कि बीते 24 घंटों में यूपी के गोरखपुर में विजिबिलिटी जीरो रही, झांसी, बहराइच और आसपास के इलाके में दृश्यता 25 मीटर तक रही.
7/10

उत्तराखंड में भी कई इलाकों में बर्फबारी के साथ भीषण ठंड, कोहरा पड़ रहा है. राज्य के नैनीताल, पंत नगर में गुरुवार को 50 मीटर तक विजिबिलिटी रही.
8/10

मौसम विभाग ने कहा कि अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत के मैदानी इलाकों के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा जारी रहने और उसके बाद धीरे-धीरे कम होने की संभावना है.
9/10

आईएमडी ने कहा कि अगले 4-5 दिनों के दौरान सुदूर दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.
10/10

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 4-8 डिग्री सेल्सियस रहा है.
Published at : 04 Jan 2024 07:55 PM (IST)
और देखें























