उत्तराखंड के हरिद्वार में गंगा दशहरा के स्नान को लेकर सैलाब उमड़ पड़ा

कहा जाता है कि जब गंगा गंगा देवलोक से पृथ्वीलोक पर आई थी तब 10 तरह के खास ग्रह योग बने थे

इसीलिए गंगा दशहरा पर्व को दस तरह के पाप हरने वाला पर्व भी माना जाता है

वहीं हरकी पैड़ी पर इतनी भीड़ उमड़ी कि पैर रखने तक की जगह नहीं थी

रविवार को हरिद्वार में 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाई

बता दें, रविवार सुबह से ही मुख्य स्नान घाट पर स्नान का सिलसिला शुरू हो गया था

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की वजह से जगह-जगह भारी जाम की स्थिति बनी रही

लोगों को अपने घर तक पहुंचने में कई घंटों का समय लगा

भारी भीड़ उमड़ने की वजह से प्रशासन ने पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए थे

श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए पूरे मेला क्षेत्र को 10 जोन और 26 सेक्टर में बांटा गया था

साथ ही भारी यातायात को देखते हुए मार्ग परिवर्तन योजना को भी लागू किया गया था