उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ है

लखनऊ जितना घूमने के लिए फेमस है उतना ही अपने खान-पान के लिए भी है

अब खाने की बात हो रही है तो चाट तो हर किसी ने खाई होगी

लेकिन आपने कभी लखनऊ की चाट खाई है

शायद ही आपने खाई हो यहां की बास्केट चाट पूरी दुनिया में काफी मशहूर है

इस चाट की शुरूआत साल 1992 में हुई थी

आलू, छोले, दही, आलू टिक्की और पापड़ी से इस चाट को तैयार किया जाता है

इस चाट को खाने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं

अगर आप भी लखनऊ घूमने के लिए जा रहे हैं तो इस चाट को खाना ना भूलें

ये चाट खाने के लिए आपको लखनऊ के रोयले कैफे में जाना होगा