उत्तराखंड राज्य में स्थित भारत का एक पवित्र धार्मिक स्थल हरिद्वार है

देशभर से हर साल लाखों तीर्थयात्री यहां पहुंचते हैं

हरिद्वार में हरकी पैड़ी समेत कई घाट और मंदिर हैं

बता दें कि हरि द्वार का अर्थ होता है हरि का द्वार

हरिद्वार के सबसे खास घाट हरकी पैड़ी को ब्रहाकुंड कहा जाता है

ऐसे में क्या आप जानते हैं कि वर्तमान के हरिद्वार को पहले किस नाम से जाना जाता था

आइए अगर आप नहीं जानते तो आज जरूर जान लीजिए

बता दें हरिद्वार का सबसे पुराना नाम मायापुरी है

इसके अलावा हरिद्वार को प्राचीन समय में गंगाद्वार भी कहा गया है

हिंदू धर्म की मान्यताओं के मुताबिक समुद्र मंथन से प्राप्त अमृत यहां पर ही गिरा था.