एक्सप्लोरर
उमर अब्दुल्ला बोले- 'हम किसी चुनाव को हल्के में नहीं लेते', किस पर किया हमला?
Omar Abdullah on Lok Sabha Election: जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम ने कहा कि किसी भी चुनाव को जीतना आसान नहीं होता हैं. उन्होंने कहा कि हर चुनाव में अलग स्थिति होती है.
जम्मू-कश्मीर की पांच लोकसभा सीटों पर पांच चरणों में चुनाव होंगे. चुनाव के मद्देजर नेशनल कॉन्फ्रेस अपनी कमर कर चुकी है.
1/7

नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को दावा किया कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव में पार्टी को हराने के लिए पूरी ताकत लगा रही है. (फाइल फोटो)
2/7

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेती और लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही है. (फाइल फोटो)
3/7

इसके साथ ही उन्होंने कहा, “कोई भी चुनाव जीतना आसान नहीं होता. हर चुनाव में अलग-अलग परिस्थितियां होती हैं. इस बार केंद्र सरकार पूरी ताकत के साथ हमें हराने की कोशिश में लगी हुई है.” (फाइल फोटो)
4/7

पूर्व सीएम ने कहा, “पहले के चुनावों में बंदूकों का इस्तेमाल होता था. नेशनल कांफ्रेंस आतंकवाद का सबसे बड़ा निशाना रही है." (फाइल फोटो)
5/7

नेशनल कांफ्रेंस नेता ने कहा कि हमने सबसे कठिन समय में चुनाव लड़ा है, चाहे वह 1996 का चुनाव हो, या 1998 और 1999 का चुनाव जब मैंने मजबूत बहिष्कार के आह्वान के बावजूद चुनाव लड़ा था. (फाइल फोटो)
6/7

उमर अब्दुल्ला ने कहा, “हम किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेते, हम अपनी तैयारी कर रहे हैं और हमें जीत की उम्मीद है.” (फाइल फोटो)
7/7

बता दें कि जम्मू कश्मीर में पांच चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण की वोटिंग की वोटिंग 19 अप्रैल, दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल, तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई और पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई को होगी. हर चरण में एक-एक सीट पर वोटिंग होगी. 4 जून को नतीजे आएंगे. (फाइल फोटो)
Published at : 20 Mar 2024 05:26 PM (IST)
और देखें























