आपने भारत में बहुत सी अलग चीजे देखी या सुनी होंगी

क्या आपने कभी बिना पानी वाला झरना देखा है

जी हां वैसे तो ये सुन्ने में थोड़ा अजीब है पर ऐसा एक झरना भारत में मौजूद है

इस झरने में पानी की जगह कुछ और बहता है

बता दें, यह एक फ्रोजन वॉटरफॉल है

ये देखने में काफी सुंदर दिखता है

इस झरने को आप कश्मीर में देख सकते हैं

कश्मीर के गुलमर्ग में एक छोटा सा गांव द्रंग है

फ्रोजन वाटरफॉल में ठंड के समय बर्फ जमने के कारण इसका नजारा खूबसूरत हो जाता है

इस झरने को गुलमर्ग वॉटरफॉल भी कहते हैं

Thanks for Reading. UP NEXT

जम्मू कश्मीर में कितनी है लोगों की आबादी?

View next story