एक्सप्लोरर
Bhadreshwar Jain Tirth Derasar: कच्छ का भद्रेश्वर जैन मंदिर, जहां 500 ईसा पूर्व की पार्श्वनाथ की मूर्ति है मौजूद, देखें तस्वीरें
(भद्रेश्वर जैन मंदिर की तस्वीरें, फोटो क्रेडिट- गुजरात टूरिज्म)
1/5

भद्रेश्वर जैन मंदिर (Bhadreshwar Jain Tirth Derasar) कच्छ में स्थित है. ये बहुत ही प्राचीन मंदिरों में से एक है. भद्रेश्वर जैन मंदिर अनूठी संस्कृति के लिए काफी प्रसिद्ध है. यह तीर्थ कच्छ के धार्मिक स्थलों में सबसे प्राचीन और महत्वपूर्ण माना जाता है. भद्रेश्वर जैन मंदिर को वसई जैन मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. कहा जाता है कि भद्रेश्वर जैन मंदिर भारत के सबसे पुराने जैन मंदिरों में से एक है.
2/5

आप जिस मंदिर को इस वक्त देख रहे हैं वो मंदिर यहां पहले नहीं था. पुराने मंदिर के स्थान पर नए भव्य मंदिर को बनाया गया है. यहां जो पुराना मंदिर था वो 26 जनवरी 2001 को आए भूकंप में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. इसकी जगह पर ही ये नया मंदिर बनाया गया है.
Published at : 07 Sep 2022 09:15 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
बॉलीवुड























