एक्सप्लोरर
पंजाब किंग्स के 4 अनकैप्ड खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खेलेंगे? रिकी पोंटिंग ने किया बड़ा दावा
पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग का मानना है कि उनकी टीम के चार अनकैप्ड खिलाड़ी आने वाले समय में भारतीय टीम के लिए खेलते हुए दिखेंगे. जानें कौन हैं वो 4 प्लेयर्स.
रिकी पोंटिंग का मानना है कि पंजाब किंग्स के चार अनकैप्ड खिलाड़ी भविष्य में भारतीय टीम के लिए खेल सकते हैं.
1/6

पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने बड़ा दावा किया है. उनका मानना है कि पंजाब टीम के 1 या 2 नहीं बल्कि चार अनकैप्ड खिलाड़ी आने वाले समय में भारतीय टीम के लिए खेल सकते हैं. इस सीजन में पंजाब के हेड कोच बने पोंटिंग ने पंजाब को 11 साल बाद प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
2/6

पोंटिंग ने सबसे पहले प्रियांश आर्या का नाम लिया है. उन्होंने बताया कि प्रियांश को ऑक्शन में पिक करने से पहले उनकी ढेर सारी वीडियो देखी थी. इसके बाद उन्होंने प्रभसिमरन सिंह का नाम लिया. वहीं पोंटिंग का मानना है कि नेहाल वधेरा टीम इंडिया के लिए मिडिल ऑर्डर में खेल सकते हैं. वहीं शशांक सिंह भी उनके हिसाब से टीम इंडिया में खेलते हुए दिखेंगे.
3/6

प्रियांश ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया. अपने पहले ही सीजन में खेल रहे युवा खिलाड़ी प्रियांश ने इस साल 183.54 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. इस सीजन में उन्होंने 1 शतक और दो अर्धशतक की मदद से 424 रन बनाए हैं.
4/6

प्रभसिमरन ने इस सीजन में जबरदस्त बल्लेबाजी की है. पंजाब ने उन्हें इस सीजन के लिए रिटेन किया था. उन्होंने इस साल 499 रन बना दिए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 165.78 का रहा है.
5/6

वधेरा ने इस सीजन में मिडिल ऑर्डर में शानदार बल्लेबाजी की है. वधेरा ने लगभग 300 रन बनाए हैं. वधेरा ने इस सीजन में 152.04 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. उन्होंने इस सीजन में टीम के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली.
6/6

शशांक ने इस सीजन में फिनिशर की भूमिका बखूबी निभाया है. आखिरी के ओवरों में आकर शशांक ने टीम के लिए कई अच्छी पारियां खेली. शशांक ने 11 पारियों में 149.47 की स्ट्राइक रेट से 284 रन जड़े हैं.
Published at : 29 May 2025 06:42 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
दिल्ली NCR


























