एक्सप्लोरर
PHOTOS: लेफ्टी बैटिंग करने में भी माहिर हैं RCB के ग्लेन मैक्सवेल, जानें क्यों स्कूल टीचर ने बनाया था बाएं हाथ का बल्लेबाज़
Glenn Maxwell: ग्लेन मैक्सवेल रिवर्स स्वीप और स्विच हिट जैसे शॉट्स बड़े ही शानदार तरीके से खेलते हैं. इसके पीछे उनके स्कूल टीचर का हाथ है.
ग्लेन मैक्सवेल
1/6

आरसीबी की ओर से खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल 2023 में शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. मैक्सवेल को अक्सर आपने स्विच हिट और रिवर्स स्पीव जैसे शॉट्स खेलते हुए देखा होगा. बल्लेबाज़ इन शॉट्स को बखूबी खेलते हैं. क्या आप जानते हैं कि इसके पीछे उनके पीटी टीचर का हाथ है. आइए जानते हैं कि मैक्सवेल से जुड़ी से रोचक कहानी.
2/6

ये बात है जब ग्लेन मैक्सवेल प्राइमरी स्कूल में थे. एक बार स्कूल में खेलते हुए मैक्सवेल एक हफ्ते तक आउठ नहीं हुए थे. उनके साथियों ने पीटी टीचर से इस बात की शिकायत की. इसके बाद मैक्सवेल बास्केटबॉल खेलने लगे. हालांकि कुछ दिन बाद ही वो क्रिकेट खेलने के लिए वापस आ गए.
Published at : 19 Apr 2023 03:21 PM (IST)
और देखें























