एक्सप्लोरर
अब देश में कहीं से पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं, पासपोर्ट बनवाने के लिए आए ये नए नियम
1/9

अनाथलय में रहने वाले बच्चे अनाथालय में जो जन्म तिथि निर्धारित की गई होगी उसी हिसाब से अपनी जन्मतिथि भर सकेंगे. फोटोः गूगल फ्री इमेज
2/9

पासपोर्ट बनवाने के दौरान साधु संत अब अपने पिता के नाम के बजाय गुरूओं का नाम दे सकते हैं.फोटोः गूगल फ्री इमेज
3/9

इसके इलावा जन्मतिथि के लिए प्रमाण पत्र देने के दौरान आने वाली समस्याओं को समझते हुए सुषमा स्वाराज ने 7-8 प्रमाणपत्रों जैसे आधार कार्ड और ड्राइविंग
लाइसेंस को शामिल किया है इन्हें आप आसानी से पासपोर्ट के लिए दे सकते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
4/9

विदेश मंत्री ने कहा कि पासपोर्ट बनाने के लिए मैरिज सर्टिफिकेट और तलाकशुदा महिलाओं को अपने पूर्व पति और बच्चों का नाम देने की जरूरत नहीं है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
5/9

विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा कि ये आवेदन कहीं भी जमा कराए जा सकते हैं, चाहे किसी व्यक्ति का आवासीय पता संबंधित आरपीओ के तहत आता हो या नहीं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
6/9

छठे पासपोर्ट सेवा दिवस के मौके पर शुरू की गई नयी योजना के तहत कोई व्यक्ति क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (आरपीओ), पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) और डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) में आवेदन जमा कर सकते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
7/9

यह एप एंड्रायड और आईओएस प्लेटफार्म पर उपलब्ध है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
8/9

विदेश मंत्री ने एक मोबाइल एप्लिकेशन की भी शुरुआत की. इसके जरिये पासपोर्ट के लिए आवेदन, भुगतान और समय लिया जा सकता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
9/9

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक नयी योजना का शुभारंभ किया. इसके तहत कोई व्यक्ति चाहे कहीं भी रहता हो, देश में कहीं से पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट

























