एक्सप्लोरर
Big Leaders Who Left BSP: कभी मायावती के बेहद खास थे ये पांच नेता, बसपा से अलग हो ढूंढ़ लिया है नया ठिकाना
मायावती
1/5

स्वामी प्रसाद मौर्य कभी बीएसपी के बड़े नेता थे. बसपा में रहते हुए वह मायावती के खास सिपहसलारों में शामिल थे. 2016 में उन्होंने मायावती और बसपा का साथ छोड़ दिया. अब वह बीजेपी में हैं.
2/5

यूपी में 2007 में जब मायावती सीएम बनी थीं तब नसीमुद्दीन सिद्दीकी को जूनियार सीएम कहा जाने लगा था. वह मायावती के बेहद खास थे. पार्टी में दूसरे नंबर की हैसियत रखते थे. लेकिन समय के साथ हालात बदले और आज नसीमुद्दीन कांग्रेस पार्टी में चले गए हैं.
3/5

बाबू सिंह कुशवाहा का नाम भी मायावती के खास लोगों में शुमार था. वह मायावती के कार्यकाल में यूपी में कैबिनेट मंत्री रहे थे. बाद में वह पार्टी से अलग हो कर पहले तो बीजेपी में गए और फिर बाद में अपनी खुद की पार्टी बना ली.
4/5

दारा सिंह चौहान बसपा के बड़े नेता थे. वह पार्टी की तरफ से लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य रहे. मायावती के भी बहुत खास थे दारा सिंह चौहान. 2015 में बीएसपी से अलग होने के बाद वह बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.
5/5

आर के चौधरी भी मायावती के खास लोगों में शामिल थे. बीएसपी के विश्वस्त नेताओं में रहे आर के चौधरी ने 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी छोड़ दी और कांग्रेस में चले गए. अब वह समाजवादी पार्टी के साथ हैं.
Published at : 16 Dec 2021 10:11 PM (IST)
और देखें























