एक्सप्लोरर
Ladki एक Looks अनेक: Neha Sharma का हर अंदाज़ है निराला, Looks से कर देती हैं हज़ारों को घायल
नेहा शर्मा (फाइल फोटो)
1/5

Neha Sharma Stylish Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा (Neha Sharma ) अपनी अदाकारी के लिए कम और खूबसूरती के लिए ज्यादा फेमस हैं. उन्होंने हर बार अपने लुक्स से फैंस को अपना दीवाना बनाया है. नेहा (Neha Sharma ) ने एक नेवी ब्लू कुर्ता सेट पहना था, जिसे उन्होंने मैचिंग दुपट्टा और स्कर्ट के साथ कैरी किया था. माथे पर बिंदी और डार्क लिप्स के साथ नेहा (Neha Sharma ) ने अपना लुक पूरा किया था.
2/5

नेहा शर्मा ने इस लुक में एक बेज कलर की खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई है जिसमें एक थाई-हाई स्लिट है जो नेहा के लुक में ग्लैमर का तड़का लगा रही थी. मैचिंग हील्स, न्यूड मेकअप और डायमंड इयररिंग्स के साथ नेहा ने अपने लुक को पूरा किया था.
Published at : 09 Aug 2021 08:48 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड























