एक्सप्लोरर
Palak Tiwari: इब्राहिम अली खान के साथ क्लिक किए जाने से परेशान हो गई थी पलक तिवारी, अब कही ये बड़ी बात
पलक तिवारी
1/6

पलक तिवारी ने हाल ही में इब्राहिम संग अपनी तस्वीरों को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि पैपराजी ने उन्हें काफी असहज कर दिया था.
2/6

पलक ने कहा कि फेम का ये पहलू उनके लिए बिल्कुल नया था. उन्होंने कहा, "यह विशेष पहलू मेरे लिए बहुत नया है, इसलिए मुझे इस तरह से चकित कर दिया, मैं ये सोच के हैरान थी कि 'ओह, लोग इतना ध्यान रखते हैं'.
3/6

उन्होंने कहा, ऐसा नहीं है कि मुझे अन्य लोगों के साथ नहीं देखा गया है, मुझे लगता है कि यह मेरे लिए नया था और मैं थोड़ा अचंभित था और इसने मुझे थोड़ा असहज कर दिया.
4/6

पलक ने आगे कहा, "मुझे एहसास है कि मैं जो करना चाहती हूं. ये इसी स्टारडम का एक हिस्सा और अगर ऐसा है, तो ऐसा ही हो. क्योंकि मैं वास्तव में यह काम करना चाहती हूं और मुझे जो भी मिलेगा मैं ले लूंगी लेकिन मैं यह काम करूंगी. ''
5/6

वायरल हुई तस्वीरों में इब्राहिम और पलक एक रेस्तरां से बाहर निकल रहे थे, इसी दौरान पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरों में कैद किया.
6/6

इसके तुरंत बाद YouTuber सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू में, पलक ने साझा किया था कि वह और इब्राहिम सिर्फ दोस्त हैं, यही वजह है कि उन्होंने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया.
Published at : 05 May 2022 02:25 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड






















