एक्सप्लोरर
सनी देओल की फिल्म से पहले इन मूवीज में भी नजर आ चुके हैं Utkarsh Sharma, इतनी है Gadar 2 स्टार की नेट वर्थ
Utkarsh Sharma Net Worth: गदर 2 के स्टार उत्कर्ष शर्मा पहले भी अपने पापा की कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. उत्कर्ष का बचपन से एक्टिंग में नहीं बल्कि स्पोर्ट्स में मन लगता था, पर आज वे एक एक्टर हैं
गदर 2 में नजर आए हैं उत्कर्ष शर्मा
1/9

गदर एक प्रेम कथा से सबका दिल जीतने वाले नन्हे उत्कर्ष अब बड़े हो गए हैं. इस बार गदर 2 से उत्कर्ष शर्मा दर्शकों के सामने आए हैं तो कई फैंस उन्हें देख कर बोल रहे हैं- ये वही बालक है?
2/9

उत्कर्ष ने जब गदर एक प्रेम कथा में जीते का रोल प्ले किया था उस वक्त उन्हें बड़ी मुश्किल से उनकी मॉम डैड ने मनाया था. वे एक्टिंग नहीं स्पोर्ट्स में जाना चाहते थे, क्रिकेट खेलना चाहते थे.
3/9

लेकिन कहते हैं ना किस्मत में जो होता है वो ही मिलता है. उत्कर्ष की किस्मत तय थी, ऐसे में उन्हें एक्टिंग करियर में उनका नसीब ले आया. उत्कर्ष ने हाल ही में बताया था कि जब उन्होंने थिएटर जॉइन किया तब एक्टिंग के प्रति उनका प्रेम पनपना शुरू हुआ. फिर उन्होंने एक्टिंग का पीछा नहीं छोड़ा.
4/9

गदर 2 से पहले भी उत्कर्ष शर्मा कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. जी हां, साल 2001 में आई गदर एक प्रेम कथा में उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर चरणजीत सिंह का किरदार नभाया था.
5/9

साल 2004 में उत्कर्ष का डेब्यू फिल्म ''अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों''' से हुआ था. फिल्म में वे कुणालजीत सिंह के किरदार में थे.
6/9

फिर साल 2007 में धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्म अपने आई थी. इस फिल्म में उत्कर्ष अंगद सिंह चौधरी के किरदार में थे.
7/9

2005 और 2016 में उनकी दो फिल्मों को लेकर चर्चा थी-प्रपोज और स्टिल लाइफ.
8/9

फिर 2018 में आई- जीनियस. इस फिल्म में उन्होंने वासुदेव शास्त्री की भूमिका निभाई थी. फिर 2023 में अब गदर 2 आई है जिससे उत्कर्ष शर्मा चर्चा में बने हुए हैं.
9/9

बता दें, इन तमाम फिल्मों को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है. अनिल शर्मा उत्कर्ष के पिता है. उत्कर्ष शर्मा की नेटवर्थ इनकम की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्कर्ष 5 मिलियन डॉलर्स के मालिक हैं!
Published at : 14 Aug 2023 09:03 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट

























