एक्सप्लोरर
UPSC Civil Service Final Result 2021: यहां देखें यूपीएससी टॉप-10 की लिस्ट, जाने उनके बारे में
यूपीएससी
1/10

पहला स्थान श्रुति शर्मा ने हासिल किया है. श्रुति सेंट स्टीफंस कॉलेज और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की पूर्व छात्र हैं और जामिया मिलिया इस्लामिया आवासीय कोचिंग अकादमी में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही हैं.
2/10

दूसरा स्थान अंकिता अग्रवाल ने हासिल किया है. पश्चिम बंगाल में रहने वाली सेकेंड टापर अंकिता अग्रवाल मूलत: बिहार के मधेपुरा की रहने वाली हैं. उनका बचपन मधेपुरा के बिहारीगंज में गुजरा है.
3/10

तीसरा स्थान गामिनी सिंगला ने हासिल किया है. अपने दूसरे ही प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा पास ही नहीं बल्कि तीसरे स्थान में जगह बनाने वाली गामिनी ने अपनी सफलता का श्रेय मुख्य रुप से सेल्फ स्टडी और अपने पिता को दिया है.
4/10

चौथा स्थान - ऐश्वर्य वर्मा
5/10

पांचवा स्थान - उत्कर्ष द्विवेदी
6/10

छठा स्थान - यक्ष चौधरी
7/10

सातवां स्थान - सम्यक एस जैन सम्यक जैन का पहला प्रयास साल 2020 में था. जिसमें वह यूपीएससी परीक्षा क्लियर करने में असफल रहे. हालांकि उन्होंने हार नहीं मानी और साल 2021 में यूपीएससी की परीक्षा में एक बार फिर शामिल हुए. इस बार उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने 7वीं रैंक हासिल की.
8/10

आठवां स्थान - इशिता राठी
9/10

नौवां स्थान - प्रीतम कुमार
10/10

दसवां स्थान - हरकीरत सिंह रंधावा
Published at : 30 May 2022 11:05 PM (IST)
और देखें























