एक्सप्लोरर
Ducati 959 Panigale Corse का नया वर्जन लॉन्च, 955 सीसी सुपरक्वाड्रो इंजन से लैस
1/5

इसके अलावा बाइक में लेटेस्ट एबीएस, डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल (डीटीसी), डुकाटी क्विक शिफ्ट (डीक्यूएस), इंजन ब्रेक कंट्रोल, (ईबीसी) और राइड-बाय-राइड जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स फीचर्स से लैस है. बाइक के स्पेशल वर्जन में ब्लैक व्हील भी दिया है. तस्वीर: डुकाटी
2/5

पनिगल कोर्से का वजन स्टैंडर्ड 959 पनिगल से 2.26 किलोग्राम कम है. साथ ही इसमें 955 सीसी सुपरक्वाड्रो इंजन है जो 150 हॉर्सपॉवर और 102 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है. इंजन में छह स्पीड गेयरबॉक्स भी है. तस्वीर: डुकाटी
3/5

पनिगल कोर्से के स्टैंडर्ड वर्जन की बुकिंग कीमत 67000 रखी गई है. तस्वीर: डुकाटी
4/5

डुकाटी ने इसकी (एक्स-शो रूम) कीमत 15 लाख 20 हजार रुपये रखी है. तस्वीर: डुकाटी
5/5

इटालियन कंपनी डुकाटी ने मंगलवार को अपनी सुपर बाइक 959 पनिगल कोर्से लॉन्च की. इसके बाद कंपनी ने अपने स्टेटमेंट में बताया कि यह भारतीय बाजार में आने वाला स्पेशल एडिशन है जो डुकाटी कोर्से मोटोजीपी रंगों को फॉलो करता है. तस्वीर: डुकाटी
Published at :
Tags :
Ducatiऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
स्पोर्ट्स
बॉलीवुड























