एक्सप्लोरर
पेरिस दुनिया के सबसे महंगे, दिल्ली सबसे सस्ते शहरों में शामिल

1/7

सबसे महंगे शहरों में 10वा स्थान अमेरिका के लॉस एंजिल्स और इजरायल के तेल अवीव का है.
2/7

दक्षिण कोरिया का सियोल, डेनमार्क का कोपेनहेगन और अमेरिका का न्यूयॉर्क संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर हैं.
3/7

स्विट्जरलैंड का ज्यूरिख चौथे स्थान पर है. स्विट्जरलैंड का ही जेनेवा और जापान का शहर ओसाका पांचवे स्थान पर हैं.
4/7

इस सर्वे में 133 शहरों में 150 चीजों की कीमत का आंकलन किया गया.
5/7

'सीएनएन' ने सालाना सर्वे के हवाले से कहा कि महंगे होने की दृष्टि से तीन शहर पेरिस, सिंगापुर और हांगकांग टॉप पर हैं.
6/7

दुनिया के सबसे सस्ते शहरों में कराकस (वेनेजुएला), दमिश्क (सीरिया), ताशकंद (उज्बेकिस्तान), अलमाटी (कजाकिस्तान), कराची (पाकिस्तान), लागोस (नाइजेरिया), ब्यूनस आयर्स (अर्जेटीना) और भारत के शहर बेंगलुरू, चेन्नई और दिल्ली शामिल हैं.
7/7

इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के 2019 के विश्वव्यापी निर्वाह व्यय (कॉस्ट आफ लिविंग) सर्वे के मुताबिक पेरिस, सिंगापुर और हांगकांग दुनिया के सबसे महंगे शहरों में शामिल हैं. जबकि, रहने के लिहाज से दिल्ली, चेन्नई और बेंगलुरू सबसे सस्ते शहरों में शामिल हैं. सभी फोटोः गूगल फ्री इमेज
Published at :
Tags :
Delhiऔर देखें
Advertisement
Advertisement