एक्सप्लोरर
लाल और काले रंग की इस कार में क्या है खास? स्कोडा ने पेश किया Monte Carlo एडिशन
Skoda Slavia Monte Carlo Edition First Look: स्कोडा स्लाविया का मॉन्टे कार्लो एडिशन भारतीय बाजार में पेश हो गया है. ये कार शानदार पेंट कलर और फीचर्स में अपग्रेड के साथ लोगों के बीच उतारी गई है.
स्कोडा को एक खूबसूरत सेडान कहा जा सकता है. लेकिन इसका नया Monte Carlo एडिशन इसे और भी शानदार लुक दे रहा है.
1/7

स्कोडा स्लाविया के टॉप-एंड वेरिएंट के मॉन्टे कार्लो एडिशन को कई कॉस्मेटिक चेंज के साथ लाया गया है. इस कार के लुक को और भी स्पोर्टियर बनाया गया है.
2/7

स्कोडा स्लाविया का ये स्पेशल एडिशन टोरंडो रेड और कैंडी व्हाइट कलर के साथ इंडियन मार्केट में पेश हुआ है. लेकिन इस कार को मिला रेड कलर, ब्लैक कंट्रास्ट के साथ लोगों को अपनी ओर खींच सकता है.
Published at : 05 Sep 2024 11:42 AM (IST)
और देखें

























