एक्सप्लोरर
Mercedes SL 55 AMG Roadster: मर्सिडीज-बेंज ने लॉन्च की नई एसएल 55 एएमजी रोडस्टर कार, तस्वीरों के साथ देखें डिटेल्स
New Mercedes Convertible Car: मर्सिडीज-बेंज ने भारत में अपने पोर्टफोलियो में विस्तार करते हुए नए एसएल 55 एएमजी रोडस्टर को शामिल किया है, इस कार को सीबीयू रूट के जरिए भारत में इंपोर्ट किया जाएगा.
मर्सिडीज एसएल 55 एएमजी रोडस्टर
1/6

नई एसएल 55 एएमजी एक 2+2 रोडस्टर है जिसमें अब सॉफ्ट-टॉप रूफ दिया गया है. जबकि इसके पिछले जेनरेशन मॉडल में हार्ड टॉप रूफ मिलता था. इस सॉफ्ट टॉप रूफ को बंद होने में केवल 15 सेकंड लगते हैं और 60 किमी प्रति घंटे की स्पीड में भी आराम से ऐसा किया जा सकता है. सॉफ्ट टॉप को सेंटर कंसोल में लगे स्विच पैनल का इस्तेमाल करके टचस्क्रीन से कंट्रोल किया जा सकता है
2/6

SL 55 AMG में एक 4.0-लीटर V8 बिटुर्बो इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 469hp की पॉवर जेनरेट करता है. इसे 9-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
Published at : 22 Jun 2023 05:32 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड























