Pak Mufti Tariq Masood: बुरे फंसे पाक मुफ्ती तारिक मसूद! जानें ऐसा क्या हुआ कि वीडियो जारी कर मांगनी पड़ी माफी?
पाकिस्तान में ईश निंदा को लेकर काफी कड़े कानून है. इस मामले में कई बार लोगों को गुस्साई भीड़ खुद मौत के घाट उतार देती है. हालांकि, इस बार मुफ्ती तारिक मसूद खुद इसमें फंसते नजर आ रहे हैं.
Pak Mufti Tariq Masood: भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में ईश निंदा को लेकर काफी कड़े कानून है. अगर कोई भी व्यक्ति इस्लाम धर्म के खिलाफ कुछ भी गलत बोलता है तो उसे सीधा सजा-ए-मौत दे दी जाती है. हालांकि, इसी बीच पाकिस्तान के मशहूर मौलवी धर्म गुरु मुफ्ती तारिक मसूद खुद इस खतरे में फंस गए हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले एक वीडियो में पैगंबर का अपमान कर दिया था. इसके बाद उन्होंने एक दूसरी क्लिप पोस्ट की है, जिसमें वो विनम्रतापूर्वक माफी मांग रहे हैं.
बता दें कि पाक मुफ्ती तारिक मसूद खुद कभी ईशनिंदा कानून के तहत सख्त सजा देने की मांग करते आ रहे हैं. हालांकि, इस बार उनसे जब खुद इतनी बड़ी गलती हो गई तो उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ और कैमरे के सामने आकर माफी मांगी है. इससे जुड़ा क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म @pakistan_untold ने पोस्ट किया है. जिस पर अभी तक 4 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. हालांकि, एबीपी न्यूज वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है.
Pak Mufti Tariq Masood, once calling for strict punishment under blasphemy laws, now humbly asks for forgiveness after insulting Prophet.
— Pakistan Untold (@pakistan_untold) September 23, 2024
Irony just filed a blasphemy complaint!pic.twitter.com/uKMrXfFlBQ
जानें मुफ्ती तारिक मसूद ने क्या कहा था?
पाकिस्तान के मशहूर मौलवी धर्म गुरु मुफ्ती तारिक मसूद कुछ दिन पहले एक मस्जिद में लोगों को ज्ञान दे रहे थे. तभी उन्होंने कहा कि पैगंबर मुहम्मद अनपढ़ थे. कुरान में गलत चीजें लिखी हुई है. अल्लाह ने भी इसे ठीक नहीं किया तो, हम उनको क्यों पढ़े. क्योंकि वह न तो शिक्षित थे और न ही उनकी संस्कृति या भाषा हमारे साथ मेल खाती है." (ये मौलवी के अपने विचार है. इस कथन और वीडियो की एबीपी न्यूज पुष्टी नहीं करता है.)
"Prophet Muhammad was illiterate, the Quran contains faulty text, & Allah did not correct it either. So, why do we follow him, as he was neither educated nor do his culture or language align with ours."
— Pakistan Untold (@pakistan_untold) September 22, 2024
- Pak Mufti Tariq Masoodpic.twitter.com/6VkfoARmZ9
ये भी पढ़ें: Pakistan Reaction Video: चीन ने मौलवियों को किया नाचने पर मजबूर तो क्या बोले पाकिस्तानी, वीडियो वायरल