By: एबीपी न्यूज वेब डेस्क | Updated at : 11 Oct 2016 03:55 PM (IST)
नई दिल्लीः नोबल पुरस्कारों के ऐलान का सिलसिला जारी है और आज अर्थशास्त्र के नोबल पुरस्कार की घोषणा की गई है. अर्थशास्त्र के लिए 2016 का नोबल पुरस्कार ब्रिटेन के ऑलिवर हार्ट और फिनलैंड के बेंट होमस्ट्रॉम को मिला है. इन दोनों को ये पुरस्कार कॉन्ट्रेक्ट थ्योरी (अनुबंधों सिद्धांत) में महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया गया है.

नोबल पुरस्कार देने वाली समिति ने कहा कि "इस साल के पुरस्कारों के विजेताओं ने अनुबंध सिद्धांत (कॉन्ट्रेक्ट थ्योरी) की अभिकल्पना में अलग-अलग मुद्दों पर काफी सरानीय काम किया है. इससे बड़े अधिकारियों के प्रदर्शन आधारित पेमेंट, इंश्योरेंस में कटौती और प्राइवेट सेक्टर की गतिविधियों का निजीकरण करने जैसी समस्याओं का समाधान करने में मदद मिली है.
ब्रिटिश अमेरिकन ऑलिवर हार्ट का जन्म ब्रिटेन में हुआ था और इस समय इनकी उम्र 68 साल है. यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से पढ़े हैं और प्रिंस्टन विश्वविद्यालय से 1974 में इन्होंनें पीएचडी की उपाधि हासिल की है. वहीं साल 1993 से ये हार्वर्ड में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर हैं. बेंट हॉमस्ट्रॉम का जन्म हेलसिंकी फिनलैंड में हुआ था और इस समय इनकी उम्र 67 वर्ष है. इन्होंनें 1978 में स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से पीएचडी की है. इन्होंनें नॉर्थवेस्टन और येल यूनिवर्सिटी में पढ़ाया है. वहीं ये 1994 से एमआईटी में अर्थशास्त्र और प्रबंधन के प्रोफेसर हैं.
अर्थशास्त्र के लिए नोबल पुरस्कार देने का सिलसिला 1968 से शुरू हुआ था और इसे स्वीडन के सेंट्रल बैंक ने शुरू किया था. नोबल पुरस्कार स्वीडन के शोधकर्ता अल्फ्रेड नोबल के नाम पर शुरू किए गए थे. पिछले साल अर्थशास्त्र का नोबल प्राइज ब्रिटेन के रिसर्चर अंगस डीटान को दिया गया था जिन्हें गरीबी दूर हटाने के सिद्धांतों पर काम किया था. अर्थशास्त्र के नोबल के तौर पर विजेताओं को 9,24,000 डॉलर का ईनाम मिलेगा जिसे इस बार इन दोनों विजेताओं के बीच बराबर-बराबर बांटा जाएगा.
Explained: अल्पसंख्यकों की सुरक्षा, छात्र आंदोलन से बनी पार्टी NCP में इस्तीफों की झड़ी... बांग्लादेश में चुनाव से पहले चुनौतियों का अंबार
बलूचिस्तान में सरकारी कर्मचारियों का पेन-डाउन स्ट्राइक, पाकिस्तानी हुकूमत को बताया 'नाकाबिल और बेपरवाह'
कंबोडिया ने थाईलैंड के साथ 'त्वरित सीमा बैठक' का रखा प्रस्ताव, फिर क्रेडिट ले गए ट्रंप
Myanmar Elections 2025: 'बंदूक की नोक पर किया गया तमाशा', म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के बाद पहला आम चुनाव संपन्न!
Owaisi concern over Bangladesh: 'भारत की दुश्मन सभी ताकतें...', बांग्लादेश के हालात पर ओवैसी फायर, पढ़ें पहली प्रतिक्रिया
UP Politics: 11 सीटों पर कांग्रेस ने उतारे पर्यवेक्षक, इमरान मसूद, दानिश अली, किशोरी लाल को मिली अहम जिम्मेदारी
'नफरत रातों-रात पैदा नहीं होती', देहरादून में त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की हत्या पर राहुल गांधी का रिएक्शन
Year Ender 2025: इस साल टेस्ट में 10 सबसे न्यूनतम स्कोर बनाने वाली टीमें; दूसरे नंबर पर भारत
2025 की 5 लो बजट रीजनल फिल्में, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर बनाए रिकॉर्ड