By: ABP News Bureau | Updated at : 09 May 2017 11:05 PM (IST)
फाइल फोटो
इलाहाबाद: यूपी के मथुरा के जवाहरबाग मामले के मास्टरमाइंड रामवृक्ष यादव का डीएनए टेस्ट अब लखनऊ के बजाय राजधानी दिल्ली में होगा. जांच एजेंसी सीबीआई ने आज इलाहाबाद हाईकोर्ट को बताया है कि लखनऊ की फारेंसिक लैब में डीएनए जांच के आधुनिक उपकरण और सुविधाएं नहीं हैं, इसलिए रामवृक्ष समेत जवाहरबाग मामले से जुड़े कुछ दूसरे लोगों का डीएनए टेस्ट अब दिल्ली की फारेंसिक लैब में कराया जाएगा.
तीन हफ्ते में डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट
मामले की सुनवाई कर रही हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने सीबीआई को रामवृक्ष और दूसरे लोगों का डीएनए टेस्ट तीन हफ्ते में करा लेने को कहा है. अदालत ने अपने फैसले में कहा है कि डीएनए टेस्ट की पूरी प्रक्रिया तीन हफ्ते में पूरी कर ली जानी चाहिए.
अदालत ने सीबीआई को अगली सुनवाई पर डीएनए टेस्ट रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने को भी कहा है. यह आदेश चीफ जस्टिस डी बी भोसले और जस्टिस यशंवत वर्मा की डिवीजन बेंच ने विजय पाल सिंह तोमर व अन्य की पीआईएल पर सुनवाई के बाद दिया है.
अब तक 112 लोगों से पूछताछ
अदालत में आज हुई सुनवाई के दौरान सीबीआई के दोनों जांच अधिकारी कोर्ट में मौजूद थे. जांच अफसरों ने कोर्ट को बताया कि सीबीआई इस मामले में अब तक 112 लोगों से पूछताछ कर चुकी है. इनमे से अड़तालीस गवाह हैं. हालांकि कोर्ट सीबीआई की अब तक की जांच से संतुष्ट नहीं थी और उसने सीबीआई से तेजी लाने को कहा.
सीबीआई ने मामले की जांच पूरी करने के लिए छह महीने का और वक्त माँगा, जिसे कोर्ट ने फिलहाल नामंजूर कर दिया. अदालत ने कहा कि सात जुलाई को होने वाली अगली सुनवाई पर वह इस बारे में विचार करेगी. अदालत ने दोनों जांच अधिकारियों को अगली सुनवाई पर भी कोर्ट में मौजूद रहने को कहा है.
क्या BMC चुनाव में महायुति के घटक दल अलग-अलग लड़ेंगे? एकनाथ शिंदे ने रुख किया साफ
अन्ना हजारे ने किया भूख हड़ताल का ऐलान, जगह और तारीख दोनों फाइनल, जानें वजह
दिल्ली में जिलों की संख्या 11 से बढ़कर 13 हुई, रेखा गुप्ता की सरकार ने दी मंजूरी, पढ़ें लिस्ट
यूपी के इन इलाकों में अगले 3 दिनों तक छाया रहेगा घना कोहरा, मौसम विभाग का अलर्ट जारी
ग्रेटर नोएडा में कूड़े को लेकर लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई, BWG को प्राधिकरण ने चेताया
अखिलेश यादव का आरोप, 'सरकार की आलोचना करो तो BJP पुराने केस खोलकर गिरफ्तार करती है'
कश्मीर का कहवा, बंगाल का रसगुल्ला, पंजाब की मिस्सी रोटी... PM मोदी के NDA सांसदों को दिए डिनर का मेन्यू वायरल
IND vs SA 2nd T20: 10 या 12 नहीं... भारतीय गेंदबाजों ने फ्री में दक्षिण अफ्रीका को दिए पूरे 22 रन; बन गया 'शर्मनाक' रिकॉर्ड
'शोले' की री-रिलीज से पहले अभिषेक बच्चन का खुलासा, कभी थिएटर में नहीं देखी पिता अमिताभ बच्चन की फिल्म