By: एबीपी न्यूज़/एजेंसी | Updated at : 23 Nov 2016 06:07 PM (IST)
फैजाबाद: बूढ़े बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चों को जनपद के रेलवे स्टेशन पर लंबी सीढ़ियों से जल्द निजात मिल जाएगी. एडीआरएम एस.के. सप्रा ने बताया कि यहां पर दो स्वचालित सीढ़ी और दो लिफ्ट लगाई जाएगी, जिसका काम जल्द शुरू हो जाएगा. मैटेरियल आ गया है. फाउंडेशन बनाने के लिए सिविल वर्क का कांट्रेक्ट भी हो चुका है.
कानपुर हादसे के बाद रेलवे ट्रैक का गहन निरीक्षण
एडीआरएम ने बताया कि कानपुर हादसे के बाद रेलवे ट्रैक का गहन निरीक्षण किया जा रहा है. इसका निरीक्षण करके अगर कोई कमी होगी तो उसे दूर किया जाएगा. पटरियों पर ट्रेन गुजारने के लिए एक सिस्टम है. अगर ऐसेस्डस की क्षमता नहीं है तो उस पर अलग से लोड नहीं दिया जाता है. क्लीयरेंस आने पर ही अलग से लोड दिया जाता है.
उन्होंने बताया कि फैजाबाद यार्ड की रिमांडलिंग पहले से ही सेंशन है. इसका अनुमोदन होने के लिए गया है. जैसे ही अनुमोदन होकर आएगा वैसे ही आरआई के साथ इसकी रिमॉडलिंग भी हो जाएगी.
फैजाबाद रेलवे स्टेशन के लिए दो एस्केलेटर सेंशन है. एक ऊपर जाने के लिए तथा एक नीचे आने के लिए. अयोध्या में बाद में विचार किया जाएगा. लखनऊ के एडीआरएम एस.के. सपरा फैजाबाद रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाओं तथा सुरक्षा का निरीक्षण करने आए थे.
वरुणा एक्सप्रेस में 'दीन दयालु' कोच
रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 14227/14228 वरुणा एक्सप्रेस में पुरानी बोगियों के स्थान पर नए 'दीन दयालु' कोच लगाए हैं. सीनियर डीसीएम शिवेंद्र शुक्ला ने कहा कि 'दीन दयालु' डिब्बों के दोनों छोर पर पीने के पानी और बॉयो-टॉयलेट जैसी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. 'दीन दयालु' कोचों को आम यात्रियों की आवश्यकतानुसार आधुनिक सुविधाओं से युक्त किया गया है.
शुक्ला ने कहा, "इसमें हर डिब्बे में 20 से ज्यादा मोबाइल चार्जर पॉइंट दिए गए हैं. पीने का साफ पानी देने के लिए डिब्बे में प्रवेश द्वार के पास ही दोनों तरफ वाटर फिल्टर लगाए गए हैं. इन कोचों में बॉयो-टॉयलेट, डस्टबिन एवं आपात स्थिति में आग लगने जैसी घटनाओं से सुरक्षा के लिए अग्निरोधक संयंत्र भी लगाए गए हैं."
उन्होंने कहा कि इसके अलावा एल.ई.डी. लाइट्स, एंटी थैप्ट अरेंजमेंट आदि भी लगाए गए हैं. इन कोचों का साइज भी बढ़ाया गया है, जिसमें सामान रखने के लिए अधिक स्थान दिया गया है. कोचों में ऊपरी सीट में कुशन लगाए गए हैं.
उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व में लखनऊ से नई-दिल्ली के बीच चलने वाली गोमती एक्सप्रेस में भी 'दीन दयालु' कोच लगाए जा चुके हैं.
महोबा: SIR के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से ग्राम प्रधान का ही नाम गायब, 2300 ग्रामीणों के नाम भी कटे
गुरुग्राम में पार्टी के बाद एयर होस्टेस की रहस्यमयी मौत, सुबह होते ही मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
नोएडा पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर चोर, 50 लाख की ज्वैलरी और 1.21 लाख नकद बरामद, DVR भी मिला
Year Ender 2025: इस साल नक्सलवाद पर भारी पड़ी बस्तर पुलिस, 256 नक्सली ढेर, 1500 ने किया सरेंडर
पंजाब: पटियाला के गुरुद्वारे में बेअदबी का मामला, 6 पाठियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी
BEST Bus Accident: कैसे हुआ भांडुप BEST बस हादसा? सामने आई चौंकाने वाली जानकारी | मुख्य बातें
'अगर नेतन्याहू नहीं होते तो इजरायल शायद नक्शे पर भी न होता', जानें क्यों इजरायली प्रधानमंत्री को लेकर ट्रंप ने कही ये बात
भारतीय महिला टीम की नजरें टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप पर, सांत्वना जीत हासिल करना चाहेगी श्रीलंका
Anupama Spoiler: राही की इज्जत लूटने से बचाएगा प्रेम, रजनी के इरादों को नहीं समझ पाएगी अनुपमा, आएगा महाट्विस्ट