By: एबीपी न्यूज़/एजेंसी | Updated at : 20 Nov 2016 05:57 PM (IST)
इंदौर: उत्तरप्रदेश के कानपुर देहात जिले में आज तड़के इंदौर-पटना एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरने के कारण हुए भीषण हादसे के बाद एक व्यक्ति ने सनसनीखेज दावा किया. इस शख्स का कहना है कि कल इस रेल में घंटे भर के सफर के दौरान उसने इसके पहियों की ‘असामान्य आवाज’ सुनी थी और गाड़ी में सवार एक कथित रेलवे अधिकारी से इसका जिक्र भी किया था.

खुद को मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के खेरखेड़ा गांव का निवासी बताने वाले प्रकाश शर्मा ने मीडिया से कहा, ‘मैं इंदौर-पटना एक्सप्रेस के S-2 कोच में कल 19 नवंबर की दोपहर दो बजे के आस-पास इंदौर में बैठा और घंटे भर बाद उज्जैन आने पर इससे उतर गया. इसी कोच में रेलवे की वर्दी पहने एक अधिकारी भी सवार थे जिन्होंने मुझे बताया था कि वह पटना जा रहे हैं. हालांकि, मुझे इस रेलवे अधिकारी का नाम पता नहीं है.’
रेल के पहियों से असामान्य आवाज
शर्मा ने कहा, ‘इंदौर.पटना एक्सप्रेस जब देवास से गुजरी, तो मैंने रेलवे अधिकारी को बताया कि इस रेल के पहियों से असामान्य आवाज आ रही है. लेकिन मेरी इस बात को गंभीरता से नहीं लिया गया.’ उन्होंने कहा, ‘मैं हादसे से करीब 12 घंटे पहले इंदौर-पटना एक्सप्रेस से उतर गया था. मुझे आज इस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिली जिससे मैं दु:खी हूं.’ शर्मा के दावे पर फिलहाल रेलवे की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है. इस सिलसिले में रतलाम के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) मनोज शर्मा से बात करने कोशिश की गयी. लेकिन कई प्रयासों के बावजूद उनसे संपर्क नहीं हो सका.
रेल हादसे के बाद से पिता को खोज रही है होने वाली दुल्हन
इंदौर-पटना एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 20 साल की रूबी गुप्ता पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. जल्द ही दुल्हन बनने जा रही रूबी हादसे के बाद से अपने लापता पिता को खोज रही हैं. रूबी के एक हाथ की हड्डी टूट गई है. उनकी शादी एक दिसंबर को होनी है और इसके लिए वह इंदौर से आजमगढ़ के मउ जा रही थीं.

भाई-बहनों में सबसे बड़ी रूबी के साथ उनकी बहनें 18 साल की अर्चना तथा 16 साल की खुशी, भाई अभिषेक तथा विशाल और पिता राम प्रसाद गुप्ता थे. उनके पिता हादसे के बाद से लापता हैं. इस परिवार के साथ उनके पारिवारिक दोस्त राम प्रमेश सिंह भी यात्रा कर रहे थे.
'अभी तो मैं पिता को ढूंढना चाहती हूं'
रूबी ने कहा, ‘‘मैंने हर जगह देखा लेकिन मुझे मेरे पिता नहीं मिले. कुछ लोगों ने मुझे उन्हें अस्पताल और मुर्दाघर में खोजने को कहा है लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा कि अब मैं क्या करूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं नहीं जानती कि अब मेरी शादी निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक होगी या नहीं. अभी तो मैं पिता को ढूंढना चाहती हूं.’’
रूबी अपने साथ शादी के कपड़े और गहने लेकर चली थीं, वह भी उन्हें नहीं मिल रहे. उन्होंने अभी तक शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. रेल के पटरी से उतरने के कारणों का अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है. इस हादसे में अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

दुर्घटनाग्रस्त बोगी में से जीवित निकले दो बच्चे
इंदौर-पटना एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से जो बोगी पलट गई थी उसमें से दो बच्चों को जीवित बाहर निकाला गया है. इससे बचावकर्मियों को उम्मीद की किरण नजर आई है और वे धातु के जंजाल और बिखरे सामान के बीच जिंदा बचे लोगों को खोज रहे हैं. छह और सात साल के दो बच्चों को एस थ्री बोगी से निकाला गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन बच्चों के निकट एक महिला मृत मिली है जो संभवत: उनकी मां हो सकती है.
एनडीआरएफ के कमांडेंट ए के सिंह ने बताया कि एक अन्य कोच में दो लड़कियां फंसी हुई हैं. उन्होंने कहा, ‘‘बुरी तरह क्षतिग्रस्त एक अन्य कोच में दो लड़कियां अभी भी फंसी हुई हैं. उन्हें बाहर निकालने के लिए क्रेन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता लेकिन मैं भरोसा दिलाता हूं कि उन्हें बचा लिया जाएगा. इसके बाद हम शवों को खोजने के लिए तलाशी अभियान चलाएंगे.’’ सिंह ने बताया कि यहां भीड़ जमा हो रही है जो एक बड़ी समस्या है. उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई है जिससे बचाव अभियान बाधित हो रहा है.
Year Ender 2025: बिहार में 'सम्राट' बनी BJP, किंग - JDU, इन बयानों ने खूब खींचा लोगों का ध्यान!
मध्य प्रदेश में BJP को झटका, सेमरिया नगर पालिका उपचुनाव में कांग्रेस को मिली बड़ी जीत
IPS अजय सिंघल बने हरियाणा के नए DGP, नए साल से पहले सैनी सरकार का बड़ा फैसला
'हमने सुना है PAK से बड़ा...' KKR में बांग्लादेशी खिलाड़ी होने पर भड़के देवकीनंदन ठाकुर
'आज रात बम ब्लास्ट होगा', संजय राउत के घर के बाहर दिखी कार, आगे क्या हुआ?
'हमें ऊंगली दिखा कर...' चुनाव आयुक्त से अभिषेक बनर्जी की जमकर बहस, हंगामे के बीच ढाई घंटे चली मीटिंग
UP Politics: 'शाहरुख खान देश का गद्दार है' मेरठ में बीजेपी नेता संगीत सोम का विवादित बयान
गोवा की सड़क पर हाथ में शराब लिए दिखीं सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा? वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप
'इक्कीस उनका सलाम है', सनी देओल ने पिता धर्मेंद्र को दिया ट्रिब्यूट, बोले- ये फिल्म फैंस के लिए गिफ्ट है
Saudi And UAE Relations: 'दोनों का मिडिल ईस्ट में दबदबा...', दो मुस्लिम देश कैसे बने एक दूसरे के दुश्मन, जानें पूरी कहानी