By: ABP News Bureau | Updated at : 15 Nov 2016 10:56 PM (IST)
इलाहाबाद: यूपी के गवर्नर राम नाइक ने नोटबंदी से परेशान लोगों को नसीहत देते हुए कहा है कि देश की बेहतरी के लिए लोगों को यह दिक्कत हंगामे या एतराज के बिना ही सहन करनी चाहिए. उनके मुताबिक़ जब देश किसी के खिलाफ युद्ध लड़ता है तब भी लोगों को इसी तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और लोग उस वक्त सब कुछ चुपचाप सहन करते हैं.

धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ संग्राम
गवर्नर राम नाइक का कहना है कि पीएम मोदी व उनकी सरकार का यह फैसला भी काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ संग्राम की तरह है, इसलिए लोगों को इस वक्त पैदा हो रही दिक्कतों और मुश्किलों को बिना किसी विरोध के सहन कर लेना चाहिए.
इलाहाबाद में एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए गवर्नर राम नाइक ने कहा कि नोटबंदी को लेकर यूपी में कुछ जगहों पर घटनाएं हुई हैं. वह इन घटनाओं पर नजर रखे हुए हैं और सरकार को इस बारे में ज़रूरी हिदायत भी दे रहे हैं. उनके मुताबिक इस फैसले का सिर्फ सियासी वजहों से ही विरोध हो रहा है.
मोदी सरकार का यह फैसला स्वागत के लायक
राम नाइक के मुताबिक़ मोदी सरकार का यह फैसला स्वागत के लायक है क्योंकि इससे न सिर्फ काला धन बाहर आ सकेगा, बल्कि आने वाले दिनों में इसके अच्छे नतीजे भी देखने को मिल सकते हैं.
उनका मानना है कि यूपी विधानसभा चुनाव में भी इस फैसले का असर देखने को मिल सकता है, लेकिन फिलहाल उनकी प्राथमिकता चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराना है. गवर्नर राम नाइक के मुताबिक़ नोटबंदी का यह फैसला काले धन पर करारा प्रहार साबित होगा, इसीलिये वह इस फैसले के समर्थन में हैं.
जयपुर: चौमूं में बवाल के बाद 100 लोग हिरासत में, क्या घरों की छतों पर इकट्ठा थे ईंट-पत्थर?
गुजरात ने हासिल किया 'बाघ की मौजूदगी वाले राज्य’ का दर्जा, 36 साल का इंतजार खत्म
बिहार: शीतलहर का प्रकोप, कई जिलों में 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिरा पारा, घने कोहरे का अलर्ट
CM नीतीश कुमार के काफिले की गाड़ी ने ट्रैफिक DSP को मारी टक्कर, बाल-बाल बचे
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पार्किंग रेट्स में बदलाव, एक घंटे से ज्यादा रोकी गाड़ी तो होगी ये कार्रवाई
इस मुस्लिम देश में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में ब्लास्ट, जमींदोज हुई बिल्डिंग; कम से कम 8 की मौत
पाकिस्तान में 21 तोपों की सलामी... प्लेन से उतरे UAE के राष्ट्रपति, तुरंत गले मिलते ही आसिम मुनीर ने कान में क्या फुस-फुसाया?
Year Ender: टेस्ट में फुस्सी बम, सफेद गेंद से पूरी दुनिया में मचा दिया हल्ला, 2025 में कोच गौतम गंभीर का रिपोर्ट कार्ड
इन हॉलीवुड फिल्मों को टीवी सीरीज ने दिया नया आयाम, सभी हैं ओटीटी पर अवेलेबल
'जो भी भगोड़े हैं, हम उन्हें वापस लाएंगे', विजय माल्या और ललित मोदी के वायरल वीडियो पर MEA का रिएक्शन