By: ABP News Bureau | Updated at : 11 Nov 2016 11:54 PM (IST)
लखनऊ: इन दिनों पूरे देश में 500 और 1000 रुपए के नोट एक्सचेंज करने को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. लोग पैसे बदलने को लेकर घबराए हुए नजर आ रहे हैं. जिसके चलते बैंकों में ना केवल जबरदस्त भीड़ नजर आ रही है बल्कि इससे लोगों में नोंक-झोंक भी हो रहा है. शुक्रवार को यूपी में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. नोट चेंज करने की मारामारी में आज मुज़फ्फरनगर में एक बच्ची घायल हो गई तो वहीं कई जगह लोगों को इसके चलते अब्यवस्था का सामना करना पड़ा.

मुज़फ्फरनगर: नोट चेंज करने की मारामारी में बच्ची का सिर फटा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500 और 1000 के नोट बंद करने के बाद अब पब्लिक को रूपये बदलने के लिए पुलिस से दो-दो हाथ करने पड रहे है. मामला मुज़फ्फरनगर के पंजाब नेशनल बैंक का है जहां नोट बदलने को लेकर पुलिस से पब्लिक की नोक झोंक हो गई.
पुलिस ने बैंक में जैसे ही हल्का बल प्रयोग किया तो एक छोटी बच्ची के सर में लाठी जा लगी. गुस्साई पब्लिक ने बैंक में तोड़फोड़ करते हुए सड़क पर आकर पुलिस पर पथराव किया और आने-जाने वाले वाहनों में भी तोड़-फोड़ कर डाली. स्तिथि बिगड़ती देख पुलिस ने हवाई फायरिंग करनी पड़ी. मामला बिगड़ता देख भारी संख्या में पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर मामले को शान्त कराया और घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया. क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
वाराणसी: बैंको पर जबरदस्त भीड़, 500 और 1000 के नोट को एक्सचेंज करने पहुंचे लोग
देश में 500 और 1000 रूपए के नोटों पर प्रतिबंध के बाद आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इन नोटों के बैन होने से लोगों को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. नोटों पर बैन लगाने के बाद पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में भी हाहाकार मचा हुआ है.

स्टेट बैंक की मुख्य शाखा कचहरी पर आये खाताधारकों और 500 और 1000 रूपये के नोट एक्सचेंज वालों से सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों से कई बार झड़प भी होता नजर आया. पुलिस कर्मियों ने कई लोगों को धक्का देकर भागने की भी कोशिश की.
बैंको के बाहर इतनी लंबी कतार ये बताने के लिए काफी है कि लोग कितने परेशान है. आम लोग तो परेशान बहुत हो रहे है लेकिन ज्यादातर लोग पीएम के निर्णय से बेहद खुश हैं कि इससे काला धन सामने आएगा और भ्रष्टाचार कम होगा.
नोटों पर बैन: ATM बंद होने से लोग परेशान
देश में 500 और 1000 रूपए के नोट बंद होने से लोग काफी परेशान हैं. दो दिन की बंदी के बाद आज एटीएम खुलने की बात कही गई थी लेकिन आज वाराणसी के ज्यादातर एटीएम सुबह के दस बजे तक बंद थे. भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम हो या बैंक ऑफ इण्डिया या फिर यूनियन बैंक सभी के एटीएम बंद नजर आये और जहां एटीएम खुला था वहां पैसे नहीं थें.
यहां सुबह यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया का एक एटीएम खुला था और वहां एक शख्स पैसा भी निकालने गए थे लेकिन उन्हें भी निराशा ही हाथ लगी क्योंकि उस एटीएम में पैसा ही नहीं था. सिद्धार्थ ने कहा कि सरकार की तरफ से कहा गया था एटीएम खुलने पर दो हजार रुपये निकाल सकते हैं लेकिन हम अपना ही पैसा नहीं निकल पा रहा है.
वहीं दूसरी तरफ बैंक खुला तो लोग सारे काम छोड़ कर बैंक पहुंच गए. जिसके चलते बैंको पर लोगों की लम्बी-लम्बी लाइने लगी नजर आई. सभी लोग अपने पैसे के लिए परेशान हो रहे है. सभी लोगों की मिलीजुली एक ही प्रतिक्रिया थी की कुछ पैसे मिल जाये तो घर में रोजमर्रा के सामान आ जायेंगे.
Delhi Weather: नए साल पर ठिठुरी दिल्ली, 6 साल में सबसे ठंडा दिन, शीतलहर के साथ बारिश बढ़ाएगी और सर्दी
अखिलेश यादव ने CM योगी से मांगा नए साल का तोहफा, कांस्टेबल भर्ती का जिक्र कर कही ये बात
मुंबई में बारिश से हुआ नए साल का स्वागत, अचानक पलटा मौसम और बढ़ गई ठंड
यूपी में नए साल पर इन जिलों में बारिश का अलर्ट, पड़ेगी गलन वाली सर्दी, जानें आपके शहर का मौसम
PMC Election: शिवसेना नेता का एबी फॉर्म छीनकर निगल गए एकनाथ शिंदे के ही उम्मीदवार, गजब है यह महानगरपालिका चुनाव
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अफगानिस्तान की कप्तानी कौन करेगा, हो गया फैसला, टीम में इस मिस्ट्री स्पिनर को नहीं मिली जगह
TMMTMTTM BO Day 7: बुरी तरह पिटी 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी', रिलीज के 7 दिन बाद भी 30 करोड़ तक नहीं कमा पाई फिल्म
देश में कितनी तरह के हैं रेलवे स्टेशन? जंक्शन-सेंट्रल के अलावा बाकी के बारे में भी जानें सबकुछ
Happy New Year 2026: ये हैं न्यू ईयर के सबसे आसान 5 रेजोल्यूशन, जानें इन्हें पूरा करने के आसान तरीके