By: ABP News Bureau | Updated at : 25 Oct 2016 06:42 PM (IST)
मथुरा: यूपी के मथुरा में प्यार में नाकाम होने के कारण सेना के एक डॉक्टर ने अपने शरीर में जहर का इंजेक्शन लगाकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरु कर दी है.

जहरीला इंजेक्शन लगाकर कथित तौर पर खुदकुशी
मामला मथुरा के यमुनापार थाना क्षेत्र का है. जहां चंद्रावली मंदिर के पास नव निर्मित श्रीराधा धाम कालोनी में लेफ्टिनेंट कर्नल डॉक्टर टीवी जाधव अपनी जूनियर महिला अधिकारी के साथ प्यार में नाकाम होने पर महिला का गला दबाने की कोशिश की लेकिन महिला गाड़ी से बाहर निकल भागी. महिला के भागने के बाद लेफ्टिनेंट कर्नल ने अपनी गाड़ी को अंदर से लॉक किया और जहरीला इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या कर ली.

प्रेमिका के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने गाड़ी का शीशा तोड़कर डॉक्टर को गाड़ी से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लेफ्टिनेंट कर्नल की मौत की सूचना आर्मी के अधिकारियों को दी और शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
जानें क्या है पूरा मामला ?
आपको बता दें कि 2 दिन पहले यमुनापार थाना क्षेत्र में लेफ्टिनेंट कर्नल की मौत की सूचना से हड़कंप मच गया. खबरों की मानें तो लेफ्टिनेंट कर्नल डॉक्टर का अपनी साथी जूनियर अधिकारी के साथ प्रेम प्रसंग का कई महीनों से खेल चल रहा था.
खबरों के मुताबिक लेफ्टिनेंट कर्नल डॉक्टर टीवी जाधव अपनी महिला जूनियर अधिकारी को अपने साथ यमुनापार थाना क्षेत्र चंद्रावली मंदिर के पास ले गया. गाड़ी में लेफ्टिनेंट कर्नल ने अपने प्यार का इजहार किया लेकिन महिला अधिकारी ने लेफ्टिनेंट कर्नल से शादी करने से मना कर दिया. उसी से परेशान होकर लेफ्टिनेंट कर्नल ने महिला अधिकारी का गला दबाकर उसे मारने की कोशिश की. लेकिन महिला गाड़ी से उतर कर भाग गई.
महिला अधिकारी ने दी थाने में तहरीर
इसके बाद लेफ्टिनेंट कर्नल डॉक्टर टीवी जाधव ने खुद को जहरीला इंजेक्शन लगा लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस पूरे मामले में आर्मी का कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है लेकिन जूनियर महिला अधिकारी ने कर्नल के खिलाफ मामले की तहरीर जमुनापार थाने में दे दी है. पुलिस ने केस दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
नर्स ने अपनी एफआईआर में आरोप लगाया कि दो बच्चों का पिता डॉक्टर टीवी जाधव कल कुछ महत्वपूर्ण काम के बहाने उसे दूर एक जगह पर ले गया और उसके साथ यौन संबंध बनाने की कोशिश की. जब उसने इसे सिरे से खारिज किया तो डॉक्टर टीवी जाधव व्यथित हो गया और उसने खुदकुशी कर ली.

एकतरफा प्यार के कारण डिप्रेशन में था लेफ्टिनेंट कर्नल डॉक्टर
एसपी सिटी अशोक कुमार ने कहा कि एक अस्पताल की नर्स से एकतरफा प्यार के कारण लेफ्टिनेंट कर्नल डॉक्टर टीवी जाधव डिप्रेशन में था. वह नर्स उसी अस्पताल में काम करती थी जहां जाघव तैनात था.
महाराष्ट्र में बड़ी हलचल, चाचा-भतीजे की हुई बैठक, साथ आने की तैयारी में शरद पवार-अजित पवार!
गृहमंत्री अमित शाह ने की CM मोहन की तारीफ, 'MP सबसे तेज गति से विकास करने वाला राज्य बना'
न्यूजीलैंड से व्यापार समझौता में सेब पर शुल्क कम करने पर भड़के कांग्रेस नेता, PM से की अपील
हरिद्वार: पूर्व MLA सुरेश राठौर ने उर्मिला सनावर और कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप, क्या कुछ कहा?
'सीबीआई का जांच अधिकारी मिला हुआ है', abp न्यूज़ से बोलीं उन्नाव रेप की पीड़िता
महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव: कांग्रेस-उद्धव गुट को लेकर बड़ी खबर, इस पार्टी के लिए भी बढ़ाए 'हाथ'
PAK आर्मी के हाथ में होगी पूरे देश की लगाम, PIA पर भी किया कब्जा; आसिम मुनीर का मुंह ताकेंगे शहबाज!
New Year 2026: साल 2026 में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएंगी ये फिल्में, 'किंग' से 'रामायण' तक होंगी रिलीज
ओटीटी पर हैं फ्यूचर बताने वाली ये 5 फिल्में, इनमें से एक तो 100 साल से भी ज्यादा पुरानी