By: ABP News Bureau | Updated at : 21 Oct 2016 11:05 PM (IST)
वाराणसी: 24 अक्टूबर को प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी वाराणसी का दौरा करेंगे. मोदी के स्वागत की तैयारियां अब तेज हो गई हैं. केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री महेंद्र पाण्डेय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने डीरेका के ऑफिसर्स गेस्ट हाउस पहुंचे .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की सूचना आते ही केंद्रीय मंत्रियों का वाराणसी दौरा बढ़ गया है. वाराणसी के डीरेका मैदान को पीएम मोदी के 24 अक्टूबर के दौरे के लिए तैयार किया जा रहा है. आज केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान , रेलराज्यमंत्री मनोज सिन्हा व केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री महेंद्र पाण्डेय ने संयुक्त रूप से लगभग 13 हजार करोड़ रूपये की गैस पाइप लाइन योजना के तहत ऊर्जा गंगा वाहन को हरी झंडी देकर रवाना किया. यह ऊर्जा गंगा वाहन पीएम के आने से पहले तक शहर भर में घूमेगी और योजना का प्रचार प्रसार करेगी.
वाराणसी के डीरेका स्थित मैदान से शुक्रवार को गैस लाइन परियोजना के तहत ऊर्जा गंगा वाहन को हरी झंडी देकर रवाना किये जाने के बाद मीडिया से बातचीत में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि पूर्वी भारत में पहली बार जगदीशपुर से हल्दिया तक ढाई हजार किलोमीटर की यह गैस पाइप लाइन जायेगी. इसी पाइप लाइन के आधार पर बंद पड़े गोरखपुर के चार खाद कारखाने चलने लगेंगे. जिसमें गोरखपुर के खाद कारखाने की नीव पीएम ने कुछ दिनों पहले रखी थी. वाराणसी, जमसेदपुर, भुवनेश्वर व कटक सहित सात शहरों में यह पाइप लाइन जायेगी. इसके माध्यम से घर घर तक ये सुविधा पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा. केंद्र सरकार की ओर से इस पूरी परियोजना को 51 हजार करोड़ रूपये खर्चे करके शुरू किया जा रहा है और आने वाले 24 अक्टूबर को बनारस शहर में यह पाइप लाइन आएगी जिसकी नीव यहां पीएम द्वारा उसी दिन रखी जायेगी. इसके साथ ही पीएम उस दिन पोस्टल विभाग के कुछ सर्कल ऑफिस का उद्घाटन करेंगे और रेलवे की एक नई लाइन भी शुरू होगी.
प्रधानमंत्री 24 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सिटी गैस सिस्टम के शिलान्यास सहित अन्य कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे. वाराणसी के डीरेका इंटर कालेज मैदान में पीएम का कार्यक्रम सुनिश्चित है. पीएम के डीरेका आगमन को देखते हुए डीरेका प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. रंग रोगन से लेकर कर सड़क निर्माण , सफाई व्यवस्था और डीरेका मैदान में कार्यक्रम के लिए बनाए जा रहे पंडालों का काम तेजी से किया जा रहा है. पीएम के कार्यक्रम के लिए 80 फीट चौड़ा और 475 फीट लंबा वाटर प्रूफ पंडाल तैयार किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अक्टूबर को वाराणसी दौरे पर आ रहे हैं. इस दिन वह दीपावली के पहले अपने संसदीय क्षेत्र को बड़ा तोहफा देंगे. प्रधानमंत्री सीएनजी और पीएनजी पाइप लाइन प्रोजेक्ट, वाराणसी- इलाहाबाद रेल रूट का इलेक्ट्रिफिकेशन , दोहरीकरण और गोरखपुर में लोको इलेक्ट्रिक शेड का शिलान्यास भी करेंगे. पीएम सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत नए गांव के नाम का एलान भी कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री के दौरे के लिए दिन रात काम किया जा रहा है
इस पंडाल को तैयार करने के लिए करीब सवा सौ मजदुर दिन - रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं. पंडाल के अन्दर लाइट की व्यवस्था के लिए बड़ी - बड़ी स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही हैं और सुरक्षा की दृष्टी से पंडाल के अन्दर बिजली के तारो को पाइप के अन्दर से ले जाया जा रहा है. पीएम के कार्यक्रम के लिए डीरेका के मैदान में सात गैंग वे , दो रेडियल , चार हॉरिजेंटल और एक मीडिल गैंग वे बनाए जा रहे है. पीएम के आगमन को लेकर के डीरेका में स्थित गेस्ट हॉउस को बेहद ही आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. गेस्ट हॉउस के अन्दर सोफे से लेकर फ़र्श तक को चमकाया जा रहा है. सुरक्षा के मद्दे नजर पूरे डीरेका परिसर में 700 से अधिक सुरक्षा कर्मियों को तैनात कर दिया गया है. डीरेका मैदान के बाहर 56 सीसी टीवी कैमरे लगाए गए हैं. कार्यक्रम स्थल पर भी दर्जनों सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. पीएम के लिए काफी बड़ा स्टेज तैयार किया जा रहा है. पीएम के आगमन पर उनके हेलीकाप्टर को उतारने के लिए ओलंपियन मोहम्मद शहीद स्टेडियम (सेन्ट्रल स्पोर्ट्स ग्राउंड ) में तीन हेलीपैड बनाये जा रहे हैं. बीएचयू स्थित हेलीपैड को भी तैयार रखा जाएगा. डीरेका के इस मैदान में पीएम मोदी 1000 करोड़ की योजना सिटी गैस सिस्टम का शिलान्यास और डीरेका के विस्तारीकरण में बना देश का पहला 6 हजार अश्वशक्ति रेल इंजन और वाराणसी - इलाहाबाद रेलखंड के दोहरीकरण का लोकार्पण करेंगे. सिटी गैस सिस्टम योजना में रसोई गैस पाइप लाइन से पूर्वी भारत के पांच राज्यों के चालीस जिलों और 2600 गांवो के साथ वाराणसी से भी गुजरेंगी. इस योजना से लगभग 12 लाख उपभोक्ता सीधे लाभान्वित होंगे.
योजना की शुरुआत होने पर 12 लाख उपभोक्ताओं को होगा फायदा
प्रधानमंत्री वाराणसी में ऊर्जा गंगा परियोजना सिटी गैस सिस्टम के प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे. इस प्रोजेक्ट के तहत बनारस को फूलपुर- हल्दिया एंड बोकारो- धामरा गैस पाइप लाइन से जोड़ा जाएगा. प्रोजेक्ट पर एक हजार करोड़ रुपए का खर्च आएगा. इस प्रोजेक्ट के पूरा हो जाने पर बनारस के 12 लाख गैस उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा.
गैस पाईप लाइन सेवा LPG सिलेंडर की अपेक्षा सस्ती होगी
गैस अथॉरिटी इंडिया लिमिटेड के अधिकारी ने बताया कि पाइप से सप्लाई होने वाली गैस नेचुरल गैस होती है. अन्य शहरों में जहां पाइप्ड गैस सिस्टम है वहां हर महीने एलपीजी के मुकाबले पाइप्ड गैस की लागत 100 रुपये कम आती है. इसके अलावा पाइप्ड गैस सिस्टम में लीकेज होने की स्थिति में उपभोक्ता को खतरा कम होता है. नेचुरल गैस का घनत्व कम होने की वजह से यह हवा में ऊपर उठ जाती है. जबकि एलपीजी हवा से भारी होने के कारण नीचे बैठ जाती है और आग लगने की स्थिति में उपभोक्ता के लिए खतरा बढ़ जाता है. साथ ही इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद बनारस के उपभोक्ताओं को गैस सिलिंडर बुक कराने में आने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी.
ट्रांसपोर्ट सेक्टर में भी सप्लाई
इससे डोमेस्टिक सेक्टर में लोगों को फायदा तो होगा ही साथ ही में ट्रांसपोर्ट सेक्टर के लिए भी बनारस को गैस सप्लाई होगी. इससे वाराणसी में सीएनजी व्हीकल्स को पर्याप्त मात्रा में गैस सप्लाई हो सकेगी. इससे शहर में पॉल्यूशन कंट्रोल करने में भी मदद मिलेगी.
कैसे मिलेगा डोमेस्टिक कनेक्शन
डीरेका खेल मैदान कार्यक्रम जहां अधिकारियों द्वारा निरिक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है. इसके साथ ही पार्किंग भी तैयार की जा रही है. मुस्लिम बंधू टेंट आदि को सिलते और बनाते नजर आए. कार्यक्रम स्थल को बड़े ही आकर्षक ढ़ंग से सजाया जा रहा है. चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. सिक्योरिटी इंचार्ज सीआरपीएफ कमांडेंट जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि जनता के लिए तीन गेट ,एक वीआईपी और एक वीवीआईपी गेट होंगे और जाने के लिए 6 गेट होंगे. कार्ड पास की गहनता से जांच के बाद ही कोई आ या जा पायेगा.
वाराणसी में प्रधानमंत्री के दौरे के लिए 21 अक्टूबर को एसपीजी की टीम जाएगी
वाराणसी में 21 अक्टूबर को स्पेशल प्रोटेक्सन ग्रुप(एसपीजी)की टीम आ जाएगी जो वाराणसी में 24 अक्टूबर को प्रधानमंत्री के दौरे के सुरक्षा इंतजामों को पूरी तरह अपनी देख रेख रखेगी.
झारखंड: दुमका में दो पत्रकारों के साथ मारपीट, पुलिस पर जबरन थाने में बैठाने का आरोप
हल्बा-हल्बी समाज के 35वें मिलन समारोह में पहुंचे CM साय, आदिवासी नायकों के योगदान को किया नमन
BMC चुनाव को लेकर अजित पवार की NCP ने जारी की पहली सूची, 37 उम्मीदवारों के नाम, देखें लिस्ट
ऋषिकेश: कोर्ट के आदेश के बाद अतिक्रमण हटाने को लेकर बवाल, प्रशासन पर लोगों ने किया पथराव
दिल्ली: लग्जरी फ्लैट के नाम पर 12 करोड़ की जालसाजी, क्राइम ब्रांच ने गैंग का किया पर्दाफाश
UP: 'मेहनत करो, 2027 तक...', कांग्रेस के स्थापना दिवस पर ओपी राजभर ने दी नसीहत
मल्टी कलर साड़ी में खूब जचीं टीवी की 'अनुपमा', तस्वीरें देख फैंस ने भी कह दिया- 'अति सुंदर'
आसिम मुनीर का कट्टर विरोधी Ex-आर्मी अफसर पाकिस्तान में आंतकी घोषित, इमरान खान का करीबी होने की मिली सजा!
तू छक्कों से ही शतक लगा देगा..., Abhishek Sharma ने 45 छक्कों से मचाई तबाही; कोच भी रह गया हैरान