By: एबीपी न्यूज़, वेब डेस्क | Updated at : 04 Oct 2016 11:03 AM (IST)
इटावा: जम्मू कश्मीर के बारामूला में रविवार रात हुए आतंकी हमले में शहीद बीएसएफ के जवान नितिन का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा. यूपी के इटावा के रहने वाले नितिन को एनकाउंटर में गोली लगी थी.
आतंकियों का मुकाबला करते हुए शहीद हो गए नितिन के घर में इन दिनों मातम का माहौल है. अपने सबसे छोटे बेटे के न रहने की खबर ने पिता को बेसुध कर दिया है और परिवार के हर शख्स का इससे रो रोकर बुरा हाल है.सेना और बीएसएफ ने किया आतंकी हमले को नाकाम
आपको बता दें कि 24 साल के नितिन यादव बीएसएफ में कांस्टेबल थे. वो जम्मू कश्मीर के बारामूला में बीएसएफ के उसी कैंप में तैनात थे जहां रविवार रात कुछ आतंकवादियों ने हमला कर दिया. करीब ढाई घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद सेना और बीएसएफ ने मिलकर आतंकी हमले को नाकाम कर दिया.आतंकी हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए नितिन
नितिन यादव भी उन बहादुर जवानों में से एक थे जिन्होंने आतंकियों को कैंप के अंदर नहीं घुसने दिया और घंटों तक उनका जमकर मुकाबला किया लेकिन इस दौरान गोली लगने से नितिन गंभीर रूप से घायल हो गए. नितिन को हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट कराकर सेना के अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.
सेना में भर्ती होना चाहते हैं नितिन के बड़े भाई
कांस्टेबल नितिन की शहादत की खबर जैसे ही उत्तर प्रदेश के इटावा में उनके गांव नगला बरी पहुंची, वहां मातम शुरू हो गया. अपने छोटे भाई की शहादत का बदला लेने के लिए बड़ा भाई सचिन सेना में भर्ती होना चाहते हैं. शहीद नितिन यादव के भाई सचिन यादव ने कहा कि मैं भी लड़ना चाहूंगा. ऐसे दुश्मनों को जवाब देना जरूरी है.पूरे गांव को नितिन की शहादत पर गर्व
घरवालों के मुताबिक नितिन बचपन से ही बहादुर थे. इसीलिए 2013 में वो बीएसएफ में भर्ती हुए. इस साल मार्च में वो आखिरी बार घर आए थे. कांस्टेबल नितिन हर महीने कम से कम 3-4 बार अपने घरवालों को फोन किया करते थे. नितिन ने नवंबर में फिर घर आने का वादा किया था लेकिन ऐसा हो न सका. लेकिन परिवार और पूरे गांव को नितिन की शहादत पर गर्व है.
महाराष्ट्र में बड़ी हलचल, चाचा-भतीजे की हुई बैठक, साथ आने की तैयारी में शरद पवार-अजित पवार!
गृहमंत्री अमित शाह ने की CM मोहन की तारीफ, 'MP सबसे तेज गति से विकास करने वाला राज्य बना'
न्यूजीलैंड से व्यापार समझौता में सेब पर शुल्क कम करने पर भड़के कांग्रेस नेता, PM से की अपील
हरिद्वार: पूर्व MLA सुरेश राठौर ने उर्मिला सनावर और कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप, क्या कुछ कहा?
'सीबीआई का जांच अधिकारी मिला हुआ है', abp न्यूज़ से बोलीं उन्नाव रेप की पीड़िता
महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव: कांग्रेस-उद्धव गुट को लेकर बड़ी खबर, इस पार्टी के लिए भी बढ़ाए 'हाथ'
PAK आर्मी के हाथ में होगी पूरे देश की लगाम, PIA पर भी किया कब्जा; आसिम मुनीर का मुंह ताकेंगे शहबाज!
New Year 2026: साल 2026 में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएंगी ये फिल्में, 'किंग' से 'रामायण' तक होंगी रिलीज
ओटीटी पर हैं फ्यूचर बताने वाली ये 5 फिल्में, इनमें से एक तो 100 साल से भी ज्यादा पुरानी