By: एबीपी न्यूज़/एजेंसी | Updated at : 26 Sep 2016 06:13 PM (IST)
नई दिल्ली/लखनऊ: यूपी में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्दनेजर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों देवरिया से दिल्ली की किसान यात्रा पर हैं. इसी क्रम में सोमवार को जब राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के सीतापुर में रोड शो कर रहे थे, तभी उनके ऊपर एक शख्स ने जूता फेंक दिया. हालांकि जूता राहुल गांधी को नहीं लगा और पुलिस ने तुरंत जूता फेंकने वाले शख्स को हिरासत में लिया.
राहुल गांधी के रोड शो के दौरान फेंका जूता
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में राहुल गांधी की सुरक्षा में हुई भारी चूक देखने को मिली. यहां रोड शो कर रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर आज एक शख्स ने जूता फेंकने की कोशिश की. खबरों की मानें तो राहुल सीतापुर के शांतिनगर मुहल्ले से जैसे ही रोड शो के लिए पहुंचे, हरिओम नाम के शख्स ने ट्रांसपोर्ट चौराहे पर कुछ दूरी से उन पर जूता फेंक दिया. मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उस शख्स को तत्काल हिरासत में ले लिया और पूछताछ के लिए सिटी थाने ले गये.
खबरों के मुताबिक राहुल गांधी पर जूता फेंकने वाले शख्स का नाम हरिओम मिश्रा है. हरिओम का कहना है कि कांग्रेस ने पिछले 60 सालों में कुछ नहीं किया और अब राहुल गांधी कह रहे हैं कि वह किसानों का कर्ज माफ करेंगे.

सैनिकों की शहादत याद करने की जगह रोड शो कर रहे हैं राहुल गांधी
हरीओम के मुताबिक जब कांग्रेस खुद सरकार में थी तो क्या यूपी बेहाल नहीं था? केवल इतना ही नहीं हरिओम ने कहा कि राहुल गांधी उरी में शहीद हुये 18 सैनिकों की शहादत याद करने की जगह रोड शो कर रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उस शख्स ने राहुल पर यह कहते हुए जूता फेंका कि रोड शो बेकार का तमाशा और दिखावा है. पुलिस ने कहा कि युवक से पूछताछ की जा रही है. वह किसी राजनीतिक दल से संबंध नहीं रखता है. फिलहाल राहुल गांधी पर जूता फेंकने वाला शख्स पुलिस की हिरासत में है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. जूता फेंकने की घटना पर राहुल गांधी ने साधा BJP पर निशाना तो वहीं इस हमले को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, अभी हम बस से आ रहे थे किसी ने मेरे ऊपर जूता फेंका, मुझे लगा नहीं. मैं BJP-RSS के लोगों को बताना चाहता हूं कि वो मुझपर कितना भी हमला करे, मैं लड़ता रहूंगा और पीछे नहीं हटूंगा. मेरा भाई चारा और प्यार मेरे साथ है और आप की नफरत आप के साथ.
माया-मुलायम का रिमोट कंट्रोल मोदी के हाथों में: राहुल गांधी
उत्तर प्रदेश में देवरिया से दिल्ली तक किसान यात्रा पर निकले राहुल गांधी ने अपने अभियान के दूसरे चरण में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर रखते हुए सोमवार को कहा कि बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती और समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव का रिमोट कंट्रोल मोदी के हाथों में है.
अमौसी हवाईअड्डे पर उतरने के बाद राहुल गांधी लखनऊ से सड़क मार्ग से सीतापुर होते हुए लखीमपुर खीरी पहुंचेंगे. हवाईअड्डे पर उनका स्वागत पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के साथ पूर्व सांसद राजा राम पाल और विधायक रीता बहुगुणा जोशी ने किया. इसके बाद उनका काफिला सीतापुर की ओर रवाना हो गया.
सीतापुर से पहले भिटौली में उन्होंने छोटी सी सभा में कहा कि उत्तर प्रदेश की दो पार्टियों के दिग्गज मायावती और मुलायम सिंह का रिमोट कंट्रोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में है.
उन्होंने कहा कि बीएसपी अध्यक्ष मायावती और मुलायम सिंह यादव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से लड़ने का दम नहीं है. सिर्फ कांग्रेस ही उत्तर प्रदेश में बीजेपी को हराने में सक्षम है.
इसके बाद उनका काफिला सीतापुर की ओर रवाना हो गया. राहुल गांधी सीतापुर में रोड शो करने के साथ ही लखीमपुर में रोड शो और खाट पर चर्चा कार्यक्रम भी करेंगे.
सीतापुर में राहुल गांधी करीब चार बजे काजी कमालपुर और हरगांव में राहुल बैठक करेंगे. लखीमपुर खीरी में करीब पांच बजे से खाट पर चर्चा कार्यक्रम होगा. राहुल गांधी इसके बाद पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे.
UP: राष्ट्रकथा कार्यक्रम में मुंह के बल मंच से गिरे पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह, वीडियो वायरल
Bihar Weather: 10 जनवरी को भी ठंड और घने कोहरे का कहर, कई जिलों में विजिबिलिटी रहेगी कम
Jaipur: नशे में ऑडी का तांडव! जयपुर में हिट एंड रन से मचा हड़कंप, 1 की मौत 15 घायल, डिप्टी CM मिलने पहुंचे
AAP का दावा- पंजाब पुलिस की फारेंसिक जांच में खुलासा, दिल्ली विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने ‘गुरु’ शब्द बोला ही नहीं
दिल्ली में मोबाइल टावर चोर गिरोह का भंडाफोड़, 2 करोड़ के उपकरण बरामद
सोशल मीडिया पर वायरल 'धूम' कौन है? पढ़ें उसकी कहानी, दुबई से आ रहे ऑफर
दिल्ली नहीं ये है देश का सबसे प्रदूषित शहर, जानें नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम किस नंबर पर?
'टॉक्सिक' के लिए यश ने अकेले वसूली 5 एक्ट्रेसेस के बराबर फीस, जानें कियारा आडवाणी समेत बाकियों को कितना मिला
BCB डायरेक्टर ने बांग्लादेशी क्रिकेटर तमीम इकबाल को कहा 'भारतीय एजेंट', कई खिलाड़ी भड़के