By: ABP News Bureau | Updated at : 18 Jul 2016 04:38 PM (IST)
मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में आज सुबह शहर कोतवाली क्षेत्र में एक निर्माणाधीन तीन मंजिला इमारत गिर जाने से उसमें मौजूद दो मजदूरों की मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जिलाधिकारी नितिन चंद्र शुक्ला ने बताया कि कोतवाली के महोली रोड पर एक निर्माणाधीन इमारत गिरने से वहां काम कर रहे तीन मजदूर दब गए जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया. उनमें से दो की रास्ते में ही मौत हो गई .

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि एक डेरी के मालिक ने एक दुकान के उपर बनी तिमंजिला इमारत के पास वाली जमीन खरीद ली थी तथा उसे आपस में मिलाने का कार्य कराया जा रहा था.
यह भी पता चला है कि इमारत के मालिक ने मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण से भी इमारत के निर्माण की कोई इजाजत नहीं ली थी .
उन्होंने बताया कि दुर्घटनास्थल से मलबे को हटाया जा रहा है तथा यह देखा जा रहा है कि मलबे में कहीं कोई और मजदूर तो नहीं दबा हुआ है.
पुलिस ने निर्माणकर्ता के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
2 मजदूरों की मौत के बाद MBDA ने की कार्यवाही
मथुरा-महोली रोड पर स्थित हरी नगर में जमींदोज नव निर्मित मकान/दुकान के मामले में मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सीपी सिंह ने तत्काल प्रभाव से क्षेत्रीय अभियन्ता (जेई) सतीश शर्मा को निलंबित कर दिया है, वहीं संबंधित सहायक अभियंता (एई) का स्पष्टीकरण तलब किया है.

इस संबंध में प्राधिकरण उपाध्यक्ष सीपी सिंह ने बताया कि महोली रोड की सडक चौड़ीकरण होने के चलते मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार के निर्माण के नक्शा स्वीकृत नहीं कर रहा है.
मकान स्वामी लक्ष्मण प्रसाद को साफ तौर पर अवगत करा दिया गया था कि उनका नक्शा स्वीकृत नहीं हो सकता. उसके बाद उनके निर्माण की जब जानकारी मिली तो प्राधिकरण ने चालान भी काट दिया था.
इस सबके बावजूद निर्माण होने पर अवर अभियंता सतीश शर्मा को दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया है. इसके अलावा एई को कारण बताओ नोटिस दिया गया है.
Punjab: बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी! जालंधर नगर निगम में निकली 1196 नौकरियां, जानें कैसे करें अप्लाई
मुरादाबाद में नशे में धुत युवकों का आतंक, बेकाबू कार ने कई लोगों को रौंदा, आगे जाकर पलटी, 5 घायल
महाकुंभ में सबने चढ़ाए थे फूल, माघ मेले में इस बार नहीं लगेगी मुलायम सिंह की प्रतिमा?
UP SIR का ड्राफ्ट रोल अब 6 जनवरी को, यूपी के सभी 75 जिलों में कितनों के कटे नाम, यहां जानें- कितनों के नहीं मिले नाम
Year Ender 2025: कृषि से इंडस्ट्री तक दौड़ा विकास का पहिया, CM योगी के नेतृत्व में लिए गए कई बड़े फैसले
अभिनेत्री नुसरत भरूचा के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन पर भड़के मौलाना, बोले- 'शरीयत की नजर में गुनहगार'
वाड्रा फैमिली की होने वाली बहू अवीवा बेग की तस्वीरें, आपने देखीं क्या?
ग्लेन फिलिप्स ने खेला ये अद्भुत शॉट, जानिए क्या होता है ‘स्विच कवर ड्राइव’
New Year 2026: 'द फैमिली मैन 3' से 'क्रिमिनल जस्टिस 4' तक, नए साल पर घर बैठे OTT पर एंजॉय करें ये 10 धमाकेदार सीरीज, जानें- कहां हैं अवेलेबल