रेलवे की नई सौगात, एप की मदद से घर बैठे बुक करें ट्रेन का जनरल टिकट
सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम क्रिस ने यूटीएस मोबाईल नाम का एक एप डेवलप किया है, जिसको रेलवे की ओर से एक नवंबर से आम यात्रियों के लिए शुरू कर दिया जाएगा. ये एप एंड्रॉयड और विंडो दोनों तरह के स्मार्ट फोन में काम करेगा. इसे कोई भी फ्री डाउनलोड कर सकता है.

नई दिल्ली: अगर आप रेलवे में सफर करने के लिए जनरल टिकट लेने की लंबी कतारों से परेशान हो चुके हैं, तो अब आप इस झंझट से मुक्ति पा सकते हैं. अब आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही रेल का जनरल टिकट ले सकते हैं. इसके लिए सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम 'क्रिस' ने यूटीएस मोबाइल नाम का एक एप डेवलप किया है, जिसको रेलवे की ओर से एक नवंबर से आम यात्रियों के लिए शुरू कर दिया जाएगा. ये एप एंड्रॉयड और विंडो दोनों तरह के स्मार्ट फोन में काम करेगा. इसे कोई भी फ्री डाउनलोड कर सकता है.
कैसे काम करेगा ये एप
इस एप में अपनी जरूरी जानकारियां भरने के बाद आपका एक रेल वालेट बन जाएगा. जीरो अकाउंट के इस पर्स में आप टिकट के लिए जरूरी पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं. इस वॉलेट को यूटीएस काउंटर या इस लिंक से भी चार्ज किया जा सकता है- https://www.utsonmobile.indianrail.gov.in website.इस एप के जरिए प्लेटफार्म और सीजन टिकट भी लिए जा सकते हैं. साथ ही इस एप की मदद से पेपर लेस और प्रिंट आउट दोनों तरह के टिकट लिए जा सकते हैं. लेकिन, फिलहाल कुछ सीमित स्टेशन के लिए ही प्लेटफार्म टिकट लिए जा सकेंगे. इस एप से सीजन टिकट भी बुक किया जा सकेगा जो बुकिंग के अगले दिन तक मान्य होगा. सीजन टिकट के लिए जीपीएस की सुविधा जरूरी नहीं है.
नियम और सावधानियां
रेलवे के इस एप से टिकट लेते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. इस एप से सिर्फ करेंट डे का यानि यात्रा के दिन का टिकट ही लिया जा सकेगा. एप पर एडवांस टिकट नहीं मिलेगा. पेपरलेस टिकट के लिए स्मार्टफोन में जीपीएस होना जरूरी है. पेपरलेस टिकट को कैंसिल नहीं किया जा सकेगा. साथ ही पेपरलेस टिकट बुक कराने के एक घंटे के अंदर ही यात्रा शुरू होनी चाहिए.
पेपर टिकट के खास नियम
पेपर टिकट के ऑप्शन से टिकट लेने पर आपको टिकट के अन्य डिटेल्स के साथ एक बुकिंग आईडी भी मिलेगी जो एप के अलावा एसएमएस से भी भेजी जाएगी. टिकट के ये डिटेल्स एप की बुकिंग हिस्ट्री में भी उपलब्ध रहेंगे. पेपर टिकट लेने पे यात्रा टिकट के प्रिंट आउट के साथ ही वैध होगी. पेपर टिकट का कैंसिलेशन टिकट काउंटर या एप दोनों से कराया जा सकेगा. दोनों ही स्थितियों में कैंसिलेशन चार्ज लगेगा.यह भी देखें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















