weather Live Updates: जम्मू कश्मीर में बर्फबारी का अलर्ट, दिल्ली में नहीं मिलेगी शीतलहर से निजात
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर बताया है कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख में 23 जनवरी को एक बार फिर से बर्फबारी हो सकती है.

Background
दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई इलाकों में ठंड कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में काड़के की ठंड के साथ कोहरा भी देखने को मिला रहा है. कोहरे के कारण सड़कों पर यातायात प्रभावित है. ठंड और कोहरे को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि अभी यह आगे कई दिनों तक जारी रहेगा.
ठंड के कारण लोगों का घर से निकलना दुभर हो गया है. ठंड से बचने के लिए लोग आलाव का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में अभी और भी तापमान गिर सकता है.
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर बताया है कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख में 23 जनवरी को एक बार फिर से बर्फबारी हो सकती है. विभाग के मुताबिक मैदानी इलाकों में हल्की जबकि पहाड़ों पर भारी बर्फबारी होगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















