दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने ली करवट, कल भी आंधी और बारिश की संभावना
तूफान की वजह से दृश्यता घट गई थी और इस कारण से यातायात ठहर गया. मौसम विभाग ने दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ के दूर- दराज इलाकों में आंधी-तूफान आने की चेतावनी जारी की है.

नई दिल्ली: दिल्ली के लोगों को आज शाम धूल भरी आंधी का सामना करना पड़ा जिससे शहर में अंधेरा छा गया. यहां के अलग-अलग हिस्सों में यातायात बाधित हुआ. दिल्ली के लुटियन जोन स्थित रायसीना हिल परिसर से लेकर सरकारी बंगला तक सभी धूल भरी आंधी के चपेट में आ गए. धूल भरी आंधी चलने के बाद हल्की बारिश शुरू हो गई.
दिल्ली में कल भी धूल भरी आंधी चलने की संभावना: मौसम विभाग
तूफान की वजह से दृश्यता घट गई थी और इस कारण से यातायात ठहर गया. मौसम विभाग ने दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ के दूर- दराज इलाकों में आंधी-तूफान आने की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने कल के लिए आंशिक रूप से बादल छाए रहने, बारिश और धूल भरी आंधी चलने की संभावना जताई है.
आईएमडी के अतिरिक्त महानिदेशक मृ्त्युंजय महापात्र ने कहा कि उत्तरी राजस्थान और हरियाणा के ऊपर हवा का बहाव था जिससे धूल भरी आंधी और तूफान आया. तापमान बढ़ने के साथ ही उत्तरी भारत के कई हिस्सों को धूल भरी आंधियों का सामना करना पड़ता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























