पुलवामा मामले में केवल निंदा करने की नहीं बल्कि सही सबक सिखाने की जरूरत- वेंकैया नायडू
वेंकैया नायडू ने कहा कि केवल निंदा से काम नहीं चलेगा, बल्कि उन्हें सही सबक भी सिखाना पड़ेगा.हमें विश्वास है कि हमारे फौजी सही समय पर उन्हें सबक सिखाएंगे.

प्रयागराज: कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने शनिवार को कहा कि इस घटना की दुनियाभर में निंदा हो रही है. उन्होंने कहा कि केवल निंदा से काम नहीं चलेगा, बल्कि उन्हें सही सबक भी सिखाना पड़ेगा.
नायडू ने कहा, "आपने देखा कि कल पड़ोसी देश समर्थित आतंकवादियों ने हमारे जवानों पर हमला किया. पूरी दुनिया के लोग उसकी निंदा कर रहे हैं. केवल निंदा से काम नहीं चलेगा, बल्कि उनको सही सबक सिखाना पड़ेगा."
वेंकैया नायडू ने कहा, "हमें विश्वास है कि हमारे फौजी सही समय पर उन्हें सबक सिखाएंगे. हम सबके साथ मिलकर रहना चाहते हैं. हम वसुधैव कुटुंबकम की सोच रखने वाले शांति प्रिय लोग हैं. एक जमाने में विश्व गुरू रहे भारत ने कभी किसी देश पर आक्रमण नहीं किया. यह हमारी विशेषता है."
वेंकैया नायडू ने आगे कहा, "लेकिन हमें अपनी एकता और अखंडता की रक्षा करनी है. हमें मुश्किल घड़ी में एकजुट रहना होगा. मैं देश के लोगों खासकर युवा पीढ़ी से देश की सेना के साथ खड़े रहने की अपील करता हूं. हमारे सैनिक अपना परिवार छोड़कर चौबीसों घंटे हमारी रक्षा के लिए तैनात रहते हैं."
कुम्भ मेले में आए उप राष्ट्रपति ने गंगा का पूजन किया और अक्षयवट और सरस्वती कूप का दर्शन किया. इसके बाद उन्होंने लेटे हुए हनुमान जी का दर्शन किया. नायडू के साथ उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह भी थे.
यह भी पढ़ें-
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस: CM नीतीश कुमार के खिलाफ CBI जांच के आदेश पुलवामा हमला: MFN दर्जा छीनने के बाद अब पाकिस्तान से इंडस वाटर ट्रीटी रद्द कर सकता है भारत पुलवामा आतंकी हमले पर दिए बयान के कारण 'द कपिल शर्मा शो' से नवजोत सिंह सिद्धू की छुट्टी पुलवामा हमला: 40 शहीदों की आखिरी विदाई, CRPF के DG बोले- बदला जरूर लेंगे । देखिए बड़ी कवरेज टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























